Hasi Mazak Shayari
जो लड़कियाँ शादी से पहले भाव खाती है !!
शादी के बाद वो किसी टकले के साथ बड़ा पाव खाती है !!
दुरख्त के पैमाने पर चिल्मन-ए-हुस्न का फुरकत से शरमाना !!
ये लाइन समझ में आये तो मुझे भी जरूर बताना !!

मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई !!
लिख कर आई लव यू वो Send to All कर गई !!
पढ़ाई-लिखाई छोड़कर जो खेलते है PUBG !!
बाद में नौकरी नहीं मिलती है तो बेचते है सब्जी !!
जो बेवफ़ा है मत बुरा कहो उसको !!
दूसरी पटा कर दफ़ा करो उसको !!
वह तुम्हे DP दिखाकर गुमराह करेगी !!
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना !!
जिस लड़की के पास नेट है !!
वो कहीं न कहीं सेट है !!
अपनी सूरत पर तू इतना क्यों इतराती है !!
मालूम है 1 दिन में 4 बार फेयर एंड लवली लगाती है !!

बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है !!
अच्छी तभी लगती है जब दुसरे की होती है !!
तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितन इन्तजार किया !!
और इस इन्तजार में न जाने कितनों से प्यार किया !!
Hasi Mazak Shayari
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है !!
कि इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है !!
पीछा न किया करो किसी लडकी का यूँ दोस्त !!
के तुम इंसान हो वोडाफोन का कुत्ता नही !!

आपकी सूरत मेरे दिल में कुछ ऐसे बस गई है !!
जैसे छोटे से छेद में चुहिया फस गई है !!
जो लडकियां शादी से पहले भाव खाती है !!
शादी के बाद वो किसी टकले के साथ बड़ा पाव खाती है !!
हम तो मजाक में भी किसी को दर्द देने से डरते है !!
न जाने लोग कैसे सोच-समझकर दिलो से खेल जाते है !!
जिंदगी हर कदम पर एक नई जंग है !!
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है !!
आसमान में जब तक सूरज-चांद रहेगा !!
तेरी बेज्जती करना मेरा अधिकार रहेगा !!
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते !!
उनकी हँसी और हमारी ख़ुशी का भी एक रिश्ता है !!

हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते है
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नज़र आते है !!
कैसे बताऊं तू मेरे लिए क्या कुछ है !!
तुम्हारी हंसी ही मेरे लिए सब कुछ है !!
Hansi ki shayari
मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर !!
बस तेरी इस छोटी-सी हंसी का है !!
हंसते रहा करो उदास रहने से !!
कौन सी जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएगी !!

तुझे देखकर चेहरे पर हंसी खिलती है !!
सपनों में हमेशा मुझे तू ही मिलती है !!
आपको नहीं पता कितनी कीमती है !!
आपकी हंसी आपकी मुस्कान में ही ढूंढता हूं मैं अपनी खुशी !!
दिल क्या अपनी जान भी दे दे तुम्हें !!
अपनी हंसी का दीदार बस कराना हमें !!
मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर !!
बस तेरी इस छोटी-सी मुस्कान का है !!
कोई अगर ठुकरा दे तो हंस कर सह लेना !!
मोहब्बत दिल से होती है ज़बरदस्ती नहीं !!
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं !!
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम !!

मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है डरता हूँ !!
बताने से कही सबका प्यार से भरोषा न उठ जाये !!
इतना खुश रहो कि दुनिया परेशान !!
हो जाये कि इसे किस बात की खुशी है !!
Hansi majak
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए !!
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए !!
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी के मजे ले रहा है !!
कोई ज़ालिम से इतना तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है !!

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत !!
इतनी जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे !!
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है !!
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है !!
शायरो की बस्ती में कदम रखा तो जाना !!
गमों की महफ़िल भी कितनी खुशी से जमती है !!
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है !!
वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नज़र आता है !!
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की !!
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख !!
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं !!
कोई वक्त पर नहीं लौटाता इसलिए घाटे में हैं !!

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा !!
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !!
ना जाने कब खत्म होंगी यह आदतें उसके !!
हर छोटे-छोटे जख्म पर आंसू बहाने की !!
Hansi majak ki shayari
हज़ारों गम मेरी फितरत नहीं बदल सकता !!
पर क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की जो है !!
जब भी कभी तुम मुझसे दूर जाओगे !!
मैं आंख मारूंगी और तुम फिसल जाओगे !!

हमारे इश्क का बस यही फसाना है !!
मेरा मुस्कुराना तेरा बहक जाना है !!
मेरे जान मेरे सांवरिया !!
मैं तेरी बंवरिया !!
तेरे संग नहीं मुझे जीना है !!
क्यूंकि बदबूदार तेरा पसीना है !!
मेरे दिल पे लगा मोहब्बत का आटा !!
मैं फूल हूं और तू मेरा कांटा !!
हमारी लव स्टोरी से दुनिया अंजानी है !!
हम दोनो रियल लाइफ की मस्ताना मस्तानी है !!
घर का सारा राशन खत्म हो गया !!
दमाद के रूप में जब से तेरा आगमन हो गया !!

तेरे दिल पर हमेशा मेरा ही हक होगा !!
हम दोनों जरूर मिलेंगे अगर गुड लक होगा !!
हम तुमसे इतना प्यार करते हैं !!
कि तुम्हारे फालतू जोक्स पर भी हंसते हैं !!
Hansi majak shayari
अर्ज किया है कि हवा को गुमान था अपनी आज़ादी पर !!
चिप्स वालों ने उसे भी चिप्स की थैली में भरकर बेंच दिया !!
नाराज क्यों होते हो चले जायँगे तुम्हारी इस महफ़िल से !!
बस अपने हिस्से की बकवास तो कर लेने दो जालिमों !!

पेपर के रिश्ते भी अनोखे होते हैं !!
जो याद न आएं वही प्रश्न कम्पलसरी होते हैं !!
जैसे ही डेट शीट आती है !!
किताबों की खोज शुरू हो जाती है !!
किताबें भी तुम्हारी तरह हो गयी है !!
काफी दिन हो गए नजर ही नहीं आयी !!
बुलाती है मगर जाने का नहीं !!
पेपर का समय है बेटे इसे गंवाना नहीं !!
सौ दर्द हैं सौ ही पेज हैं !!
देखते हैं पहले क्या भरता है !!
पल भर की जिंदगी है और लंबा रास्ता है !!
मेरा पेपर दे दो यार तुझे रब का वास्ता है !!

न पार्टी होगी न पार्टी की बात होगी !!
अब जो भी बात होगी वो पेपरों के बाद ही होगी !!
पेपर तो मेरा हर साल ही अच्छा जाता है !!
फिर जाने क्यों रिजल्ट हर बार बेकार आता है !!
Love Quotes for Husband in Hindi
Hansi majak wali shayari
धरती और आकाश को हिला देता !!
एक महीना और मिलता तो पेपर बेमिसाल देता !!
पेपर की टेंशन बड़ी पीड़ा देती है !!
अपने जैसे हीरो को भी किताबी कीड़ा बना देती है !!

अगर नहीं चाहिए बाबा जी का ठुल्लू !!
तो बैठो बेटा !! ऐसे पढ़ो जैसे हो कोई उल्लू।
जान! अभी पेपरों की टेंशन है !!
नहीं तो तू ही मेरी सारी अटेंशन है !!
वो नकल कहकर हमारा मजाक उड़ाते हैं !!
नहीं जानते वो बेचारे कि इसी को तो टीम वर्क कहते हैं !!
न ऑनलाइन हूं !! न स्टेटस का ख्याल है !!
हर एग्जाम वाले का यही हाल है !!
मिन्नतें इतनी करो कि पत्थर भी पिघल जाए !!
पेपर चेक करने वाला भी सिर पकड़कर बैठ जाए !!
काश पेपर भी चुनाव की तरह होते !!
पांच सालों में एक ही बार आते !!

कौन कहता है कि पेपर टेंशन देते हैं !!
मेरे दोस्त पेपर नहीं रिजल्ट टेंशन देते हैं !!
काश गूगल मेरा दोस्त होता !!
हम दोनों मिलकर पेपर देते और टॉप करते !!
Lord Krishna Quotes on Love in Hindi
Hasi ke upar shayari
मैं अपनी जिंदगी से बेहद-बेहद खुश था !!
फिर फिर क्या पेपर आ गए !!
परीक्षा के दिन हम कुछ चीजों को बड़े ध्यान से देखते हैं !!
जैसे कि पंखा छत दीवारें और पेन !!

जिस शिद्दत से मैंने पढ़ने की कोशिश की है !!
किताब की हर लाइन ने मुझे सुलाने की कोशिश की है !!
सभी कहते हैं कि जुदाई से !!
बड़ा दुख कोई और नहीं होता !!
पेपरों से पहले ये भी हो गया !!
ये भी हो गया ये भी हो गया !!
अपना हाल हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते !!
अब तो मार्क शीट ही कुछ बयां कर पाएगी !!
काश पेपर भी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम की तरह होते !!
हम झट से जवाब देते और बोर भी नहीं होते !!
लोगों की जवानी मौज में ढलती है !!
मेरी जवानी तो पढ़ाई में ही ढल गयी !!

बाथरूम में बहुत से फर्रे छुपे होते हैं !!
इसलिए समझ नहीं आता की कौनसा अपना है !!
जब कोई जिन्दगी में बहुत खास बन जाए !!
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए !!
तो मांग लेना खुदा से उसे जिन्दगी भर के लिए !!
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए !!
Lord Krishna Quotes on Love in Hindi
Hasi ki shayari
मेरे प्यार को बेवफ़ाई का इनाम दे गई !!
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई !!
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना !!
वो पगली जाते-जाते झंडूबाम दे गई !!
मेरा दिल भी ले गई !!
मेरा चैन भी ले गई !!
हद ही हो गयी तब जब मैंने देखा !!
वो मेरा पांच रूपये का पेन भी ले गई !!

धोखा मिला जब प्यार में हमें !!
जिन्दगी में उदासी छा गयी !!
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना !!
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी !!
अगर मंजिल को पाना है !!
तो हौसला साथ रखना !!
अगर प्यार को पाना है तो !!
एतबार को साथ रखना !!
और हमेश मुस्कुराना है तो !!
अपने दांत को साफ़ रखना !!
इस दुनिया में लाखों लोग रहते है !!
कोई हँसता है तो कोई रोता है !!
पर सबसे सुखी वही होता है !!
जो शाम को दो पैग मार के सोता है !!
वो आँख बड़ी ही प्यारी थी !!
जो उसने हमें मारी थी !!
हम तो मुफ्त में ही लुट गये यारों !!
हमें कहाँ पता था कि उनको !!
बाबा रामदेव वाली बीमारी थी !!
इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताएं !!
किस कदर चोट खाए हुए है !!
मारा था बाप ने कल उसके !!
आज भाई आए हुए है !!
तेरी दुनिया में कोई गम न हो !!
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो !!
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे !!
जो सनी लिओनी से कम न हो !!

बागों के सारे फूल गिर जाते है !!
जब तू आती है !!
अंधी है क्या देख कर चला कर !!
गमलों से क्यों टकराती है !!
गहरी आँखों के समन्दर में उतर जाने दे !!
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे !!
बिल कितने तेरे फोन के भरे है मैंने !!
सोचता हूँ मांग लूँ पैसे मगर जाने दे !!
Hasi majak ki shayari
जवानी के दिन चमकीले हो गये !!
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गये !!
हम इजहार करने में रह गये !!
उधर उनके हाथ पीले हो गये !!
मत कर मेरे दोस्त हसीनों से मोहब्बत !!
वो तो आँखों से वार करती है !!
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है !!
तो तो मुझसे भी प्यार करती है !!

मोहब्बत के चर्चे बहुत है यारों !!
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों !!
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना !!
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों !!
किसी हसीना से नजर मिले तो अट्रैक्शन हो सकता है !!
चढ़े फीवर इश्क़ का तो एक्शन हो सकता है !!
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना !!
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्शन हो सकता है !!
किसी हसीना से प्यार मत करना क्योंकि !!
दिखती है हीर की तरह !!
लगती है खीर की तरह !!
दिल में चुभती है तीर की तरह !!
और छोड़ जाती है फ़कीर की तरह !!
आसमान में काली घटा छाई है !!
आज फिर टीचर से मार खाई है !!
सब कहते है सुधर जा सुधर जा !!
पर क्या करे आज मैंडम !!
फिर कटरीना बनके आई है !!
तुम इतराते बहुत हो !!
दिल को लुभाते बहुत हो !!
दिल करता है कि तुम्हें डिनर पर ले जाऊं !!
लेकिन डर इसी बात का है तुम खाते बहुत हो !!
आँखों से आंसुओ की विदाई कर दो !!
दिल से गमों की जुदाई कर दो !!
गर फिर भी दिल न लगे कहीं !!
तो मेरे घर की पुताई कर दो !!

चूहे को लगी बिल्ली गोरी-गोरी !!
दोनों लगे मिलने चोरी-चोरी !!
चूहा बोला आओ खेले आँख मिचौली !!
बिल्ली चूहे को खा कर बोली !!
जानू सॉरी आई हेट लव स्टोरी !!
कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए !!
बुरे वक्त में मुस्कुरा लेना चाहिए !!
अगर सातवें दिन भी खुजली न मिटे !!
तो आंठवे दिन नहा लेना चाहिए !!
Hasi majak shayari
अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं !!
महलो की तुम हो तो सड़को पर हम भी नहीं !!
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम !!
तो कान खोल के सुन लो कुंवारें हम भी नहीं !!
इश्क़ में हर आशिक को मरना पड़ता है !!
सच्ची मोहब्बत को जमाने से लड़ना पड़ता है !!
हर घर में टॉयलेट हो ये जरूरी नहीं है !!
इमरजेंसी में खुले में जाके भी करना पड़ता है !!

बहुतो को देखा हैं मैंने !!
अपने गमो को हंसी के पीछे छिपाते हुए !!
क्योकि समझ गए हैं वो ज़िन्दगी में !!
ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं !!
मेरा कहीं कुछ ग़ुम है शायद !!
तुम्हे मिले तो मुझे पता देना !!
अब की बार रखूँगा उसे सहज कर !!
हाथ आये तो फिर नहीं जाने देना !!
हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है !!
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है !!
हसीनों को मुसीबत समझकर तुम दूर ही रहना !!
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है !!
किसी को न थी मेरे प्यार की खबर
किसी को न थी मेरे प्यार की खबर
डायग्राम गलत हो गया रबर दे रबर !!
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ए-जाने-तमन्ना !!
अगली बार खाने में बाल आया तो !!
सजनी से गजनी बना दूंगा !!
दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे !!
कोशिश रहेगी तुझे कभी न सतायेंगे !!
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना !!
गिन भी न पाओगे कि इतने थप्पड़ लगाएंगे !!

होंठों पे आज हंसी खिल आई है !!
प्यार की कीमत अब समझ में आई है !!
जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग !!
अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है !!
मुस्कुरा जाता हूं अक्सर तेरे गुस्से मैं !!
भी तेरा नाम सुनकर तेरे नाम से इतनी !!
मोहब्बत है तो सोच मुझसे कितनी होगी !!
Love Captions for Instagram in Hindi
Hasi majak wali shayari
खामोश बैठे हैं तो !!
लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं !!
और ज़रा सा हंस लें तो !!
लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है !!
गमों की शाम है चल हँस के गुजार लेंगे !!
अब तक जो गलतियाँ हुई है हमसे !!
इस बहाने चलो थोड़ा उसको सुधार लेंगे !!

चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ !!
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ !!
खुद ना रुठो कभी !! पर सब को मनाओ !!
राज है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ !!
आपकी हंसी हमे प्यारी लगती है !!
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है !!
कभी दूर ना करना खुद से !!
जान से भी प्यारी आपकी यारी लगती है !!
हमेशा मुस्कुराते रहिये क्यूंकि परिवार में !!
रिश्ते तब तक कायम रह पाते है जब तक !!
हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे !!
थोड़ी सी Smile थोड़ी सी Khushi !!
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो !!
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान !!
और प्यारा इंसान कहलायेगा !!
एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर !!
हमारे मुस्कान आ जाती हैं !!
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो !!
बोले कोई प्यार से श्री राधे राधे !!
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं !!
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये !!
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती !!
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !!

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये !!
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये !!
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र !!
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये !!
जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना !!
जिन्दगी की जरूरत हैं जिन्दगी को इस !!
अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग !!
कहें वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं !!
Miss You Love Shayari in Hindi
Hasi mazak shayari
खुश रहना मतलब यह नहीं की !!
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब !!
यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर !!
उठ कर जीना सीख लिया हैं !!
ना कोई राह आसान चाहिए !!
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए !!
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से !!
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए !!

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे !!
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे !!
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है !!
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे !!
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं !!
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये !!
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा !!
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !!
उनकी हंसी मुस्कान होश उड़ा देती है !!
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं !!
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो !!
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं !!
एक शौक बेमिसाल रखा करो !!
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे अपने !!
चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो !!
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर !!
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर !!
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त !!
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर !!
लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर !!
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे !!
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर !!
तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे !!

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना !!
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना !!
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी !!
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता !!
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
Hasi par shayari
सारा जहां उसी का है !!
जो मुस्कुराना जानता है !!
रोशनी भी उसी की है !!
जो शमा जलाना जानता !!
है हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है !!
लेकीन इश्वर तो उसी का है !!
जो सर झुकाना जानता है !!
पलकों को झुका कर सलाम करते है !!
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है !!
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना !!
आपकी मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है !!

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ !!
तो क्या हुआ थोड़ा तुम चलो !!
थोड़ा हम चले थोड़ा तुम चलो !!
थोड़ा हम चले फिर रिक्शा कर लेंगे !!
मुस्कराहट वो हीरा है !!
जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो !!
और जब तक यह हीरा आपके पास है !!
आपको सुंदर दिखने के लिये !!
किसी और चीज की जरुरत नहीं है !!
मस्त नजरों से देख लेना था !!
अगर तमन्ना थी आजमाने की !!
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते !!
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की !!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये !!
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये !!
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको !!
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये !!
जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है !!
जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है !!
ख़ुश देखना चाहता है !!
उन्हें कभी जाने मत देना वो बिना !!
कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा !!
ऐ मेरे पाँव के छालों जख्मो को !!
साथ ही रखना जमाना मुझसे !!
मेरे सफर के निशान माँगेगा !!

दिन हुआ है तो रात भी होगी !!
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी !!
ये प्यार है ही इतना प्यारा !!
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !!
बस यही हरकत तुम बार बार करते हो !!
मैं तुम्हें सुलाऊं जुल्फों के तले और !!
तुम खर्राटे लेकर मेरी नींद खराब करते हो !!
Jalne Walo Ke Liye Shayari in Hindi
Hasi pe shayari
तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी क्या है !!
ये कहते तुम नहीं थकते हो !!
और जब मैं व्हाट्सएप पासवर्ड मांगू !!
तो तुम इंकार कर देते हो !!
ऐसा मजाक तुम क्यों करते हो !!
नखरे मेरे संभलते नहीं !!
बात तारे तोड़ने की करते हो !!

तुम ऐसे बसे मेरे दिल के अंदर हो !!
मैं तो तुमसे बहुत प्यार करती हूं !!
ज़माना भले कहे कि तुम बंदर हो !!
इस बात पर कोई शक नहीं !!
कि तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो !!
बस थोड़ा मेरे शॉपिंग बिल से डरते हो !!
प्यार में तुम भी खूब सताते हो !!
ड्रेस खरीदते हो ₹ 200 का !!
और मुझे ₹ 2000 का बताते हो !!
मौसम ऐ मिज़ाज का ऐसा फ़साना है !!
कि कम्बल भी ओढ़ना है !!
और पंखा भी चलाना है !!
न तो रोया जाता है !!
न ही सोया जाता है !!
पेपर में वही सवाल आता है !!
जो बच्चा पढ़ना भूल जाता है !!
कोई ऐसी तरकीब बताओ यारों !!
जिससे एग्जाम में पास हो जाएं !!
नंबर तो पूरे आएं ही नींद भी पूरी हो जाए !!

समझ कुछ आता नहीं !!
बस मदद की आस है !!
वैसे तो पूजा पाठ करता नहीं मैं !!
लेकिन अब उसी की आस है !!
मम्मी कहती है कि बेटा !!
बड़ों को जवाब नहीं देते !!
बस इसी वजह से पेपर खाली छोड़ आया मैं !!
Hasi shayari
वैसे तो जवाब देने में मैं चैम्पियन हूं !!
फिर पता नहीं क्यों !!
पेपर में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाती !!
किसी ने सच कहा है कि !!
अदरक का स्वाद बंदर क्या जाने !!
एक पेपर लिखने में कितनी मेहनत लगती है !!
यह हमें राय देने वाला क्या जानें !!

काश मेरे बॉयफ्रेंड के प्लान भी !!
मेरे एग्जाम के जैसे होते !!
जो कभी कैंसिल ही नहीं होते !!
जाने वो कैसी नींद होती है !!
जो पेपर से पहली वाली रात को आती है !!
मैं उसे बुलाता नहीं !!
वो फिर भी बिना बुलाए चली आती है !!
नो चीटिंग का यह रूल मेरी आत्मा कभी नहीं सहेगी !!
दूसरों को कुछ न बताकर !!
खुद टॉप करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी !!
परीक्षा से पहले वाली रात !!
क्रिसमस से पहले वाली रात की तरह होती है !!
नींद नहीं आती फिर भी आप !!
किसी चमत्कार की उम्मीद होती है !!
एग्जामिनर मुझसे ऐसे सवाल पूछते हैं !!
जो मैं समझ नहीं पाता !!
फिर मैं भी उन्हें ऐसे जवाब देता हूं !!
जो वो समझ नहीं पाते !!
पेपर में लास्ट के 5 मिनट में !!
मेरी जितनी स्पीड होती है !!
अगर मैं उतनी ही स्पीड से दौड़ लगाऊं !!
तो 2-3 मैराथन का विनर तो मैं ही बनूंगा !!

न्यूटन का लॉ मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है !!
क्योंकि जैसे ही मैं अपनी किताबें खोलता हूं !!
मेरी किताबें अपने आप बंद हो जाती हैं !!
विद्यार्थी का पेपर के बाद !!
और डॉक्टर का ऑपरेशन के बाद !!
एक ही जवाब होता है !!
हमने अपना काम कर दिया है !!
अब बस आप लोगों की दुआओं की जरूरत है !!
Hasi shayari in hindi
जले को आग कहते हैं !!
बुझे को राख कहते हैं !!
जिसका बल्ब पेपर में फ्यूज हो जाए !!
उसे दिमाग कहते हैं !!
कौन कहता है कि पढ़ना एक मुश्किल काम है !!
नहीं भाई पढ़ते समय आती हुई नींद को !!
भगाना मुश्किल काम है !!

पेपर से एक दिन पहले याद आता है !!
कि हम अच्छा गा सकते हैं नाच सकते हैं !!
खेल भी सकते हैं बस पढ़ नहीं सकते !!
हमेशा फर्स्ट आने वाले बाबू !!
33 नम्बर की कीमत तुम क्या जानो !!
रिजल्ट से डर नहीं लगता साहब !!
रिजल्ट के बाद पापा की पिटाई से डर लगता है !!
मनुष्य का दिमाग पैदा होने से !!
मरने तक 24*7 काम करता है !!
बस यह एग्जाम के समय काम करना बंद कर देता है !!
हम नकलची नहीं हैं !!
बस सभी दोस्त एक सा पहनते हैं !!
और एक सा ही लिखते हैं !!
दिल से रे !! दिल से रे !!
एग्जाम नजदिक आ रहे हैं !!
अब तो पढ़ ले रे !!

वो कभी मुझे देखते !!
तो कभी मैं उन्हें !!
एग्जामिनेशन हॉल में बैठे थे दोस्त !!
न उन्हें कुछ आता था न हमें !!
हिम्मत नहीं है उन लोगों में !!
जो पेपरों के वक्त ऑनलाइन नहीं आते !!
जिगरा चाहिए होता है बर्बाद होने के लिए !!
Mahadev caption for Instagram In Hindi
Majak shayari
कभी पेपरों में पहले बेंच पर बैठे हो मेरे दोस्त !!
पेपरों से पहले हर बच्चा यह सोचता है !!
कि वह आइन्स्टाइन है !!
फिर परीक्षा हॉल में बैठकर यह समझ आता है !!
कि वह तो तारे जमीन पर है !!
दारू के साथ पानी !!
ये मजा भी कोई मजा है !!
भरी जवानी में पढ़ाई और पेपर !!
ऐ खुदा ये कैसी सजा है !!

मेरा एक सवाल है !!
अगर फेल ही करना होता है !!
तो पेपर लेने का क्या मतलब है !!
भूख नहीं लगती !!
सोया नहीं जाता !!
मैंने पूछा खुदा से लगता है !!
मुझे प्यार हो गया है !!
खुदा बोला बेटा कल तेरा पेपर है !!
और तुझे कुछ नहीं आता !!
जाने कितने ही पेड़ों को काटकर !!
एक कागज की शीट को तैयार किया जाता है !!
इसलिए पेड़ बचाओ पेपर हटाओ हाहाहाहा !!
कल रात मुझे किताबें देख रही थी !!
मैं भी किताबों को देख रहा था !!
इतने में ठंडी हवा का झोंका आया !!
इस तरह एक टॉपर बिना कुछ पढे़ ही सो गया !!
एक दुआ जो हर बच्चा पेपरों से पहले करता है !!
हे भगवान इस बार पास करवा दो !!
अगली बार से पक्का पढ़ूंगा !!
स्वर्ग हर कोई चाहता है !!
लेकिन मरना कोई नहीं चाहता !!
पास हर कोई होना चाहता है !!
पर पढ़ना कोई नहीं चाहता !!

ऊपर वाले का दिया सब कुछ है !!
नोट्स है पेन है कॉपी है !!
किताब है बस मूड ही नहीं है !!
पेपरों का साया है !!
यहां सुख किसने पाया है !!
घरवाले कहते हैं !!
बेटा अच्छे नंबर ले आओ !!
उन्हें कौन समझाए कि ये सब तो मोह माया है !!
Majak shayari in hindi
हर सवाल से डटकर लड़ता हूं !!
लिखने में न कोई कमी करता हूं !!
टीचर को फुल सपोर्ट करता हूं !!
आगे वाले की आन्सर शीट भी अपनी समझता हूं !!
दोस्त वह होता है !!
जो एग्जाम हॉल के बाहर आकर कहे !!
जल्दी कर तेरी वाली के आने का टाइम हो गया !!

मैं तो रिजल्ट आने का गम मानता हूं !!
क्योंकि उस दिन पापा का जूते खाता हूं !!
दोस्त है ऐसे मेरे जो पढ़ने नहीं देते !!
इसलिए फेल हो जाता हूं !!
साल में एक ऐसा दिन आता है !!
जो मुझे बहुत रुलाता है !!
उस दिन हम लोगों के परीक्षा का परिणाम आता है !!
एक बच्चे ने पेपर से पहले दिन !!
हवा में सिक्का उछाला और कहा !!
अगर हैड आया तो टी.वी. देखूंगा !!
टेल आया तो सो जाऊंगा !!
अगर गलती से सिक्का !!
बीच में ही टिका रहा तो पढ़ाई करूंगा !!
एक ऐसी बात जो बच्चे आज से !!
100 साल पहले भी कहा करते थे !!
आज भी कहते हैं और 100 साल बाद भी कहा करेंगे !!
बस कल से पढ़ाई शुरू !!
सुरेश ने अपने पेपर के पहले पेज पर लिखा !!
यहां दिए गए सभी जवाब काल्पनिक हैं !!
इनका वास्तविकता से कोई लेन-देन नहीं है !!
टीचर बच्चों क्लास में कभी लड़ना नहीं चाहिए !!
बताओ क्यों !!
रमेश क्योंकि पेपर में जाने किसके पीछे बैठना पड़े !!
पिता इतने कम नंबर आए हैं !!
इसके लिए तो दो थप्पड़ देने चाहिए !!

बच्चा सही कहा आपने पापा चलो !!
मुझे उस टीचर का घर पता है !!
सुनील पढ़ाई में कमजोर था खासकर मैथ्स में !!
गणित में कम नंबर आने पर टीचर ने उससे पूछा !!
तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों आए !!
सुनील सर आया नहीं था न उस दिन !!
टीचर क्या तुम पेपर वाले दिन नहीं आए थे !!
सुनील ने तपाक से जवाब दिया नहीं सर !!
मेरे बगल वाला नहीं आया था उस दिन !!