Friendship Shayari in Hindi
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार !!
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
शर्तें लगाई नहीं जाती दोस्ती के साथ !!
कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ

गुनाह करके सजा से डरते है !!
ज़हर पी के दवा से डरते है !!
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे !!
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है !!
हम दोस्ती में
दरख्तों की तरह है !!
जहां खड़े हो मुद्दतों क़ायम रहते हैं !!
जो ज़रा सी बात पर
दोस्त न रहे !!
समझ लेना वो कभी दोस्त था ही नहीं !!
यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं !!
लेकिन क़िस्मत वालों
को सच्चे यार मिलते हैं !!
दिल से ख्याल-ए !!
दोस्त भुलाया न जायेगा !!
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा !!
इरादा तो दोस्ती का था !!
लेकिन मोहब्बत हो गयी !!

दोस्त बेशक एक हो !!
मगर ऐसा हो जो !!
अल्फ़ाज़ से ज़यादह खामोशी समझे !!
मोहब्बत और दोस्ती !!
ये दो चीज़ें हर तूफान का मुकाबला कर सकती हैं !!
मगर एक चीज़ इन दोनों !!
को टुकड़े टुकड़े कर सकती है !!
वो है गलत फहमी
Friendship Shayari in Hindi
फूलों से तो वफ़ा मिल नहीं सकी
आओ काँटों से दोस्ती करलें !!
सुना है ये दामन पकड़ लें !!
फिर आसानी से छोड़ा नहीं करते
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है !!
तेरी खुशी मेरी ही जान है !!
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में !!
बस इतना समझ ले की
तेरा दोस्त होना मेरी शान है !!

मांगी थी दुवा हमने रब से !!
देना मुझे दोस्त जो
अलग हो सबसे !!
उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे !!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये !!
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे !!
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो
खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों !!
दरसल छोटी सी इस उम्र में
परेशानिया बहुत हैं !!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत
अच्छे दोस्त हैं ज़माने में !!
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है !!
दो वक़्त की रोटी कमाने में !!
प्यारे से दोस्त हो तुम !!
हरपल मेरे साथ हो तुम !!
दोस्ती की एक एहसास हो तुम !!
शायद इसलिए कुछ खास हो तूम !!
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी !!
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या !!
जान से भी प्यारी है
मुस्कान तुम्हारी !!

छोटे से दिल में गम बहुत है !!
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत है !!
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें !!
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है !!
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे !!
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे !!
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी !!
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे!
2 Line friendship shayari
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है
हमारी !!
हर दोस्त खुश रहे हसरत है
हमारी !!
कोई हमको याद करे न करे !!
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी !!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है !!
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है !!
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में !!
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !!

ख़ुशी की परछायिओं का नाम है ज़िन्दगी !!
गमो की गहरायिओं का नाम है ज़िन्दगी !!
एक प्यार सा यार है हमारा !!
उसी की प्यारी सी
हंसी का नाम है ज़िन्दगी !!
आपकी याद आई !!
ऑंखें खुली !!
वरना जागने वाले हम ना थे !!
दोस्ती से जिंदा है आपकी !!
वरना जिन्दा रहने वाले हम न थे !!
जब कोई ख्याल दिल
से टकराता है !!
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है !!
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर
दोस्ती निभाता है !!
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है !!
जिसका अंदाज
सब रिश्ते से अलबेला है !!
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है !!
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है !!
दोस्ती नाम है सुख….
दुख की कहानी का !!
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का !!
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है !!
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का !!
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो !!
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो !!
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना !!
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो !!

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का !!
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें !!
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज हैं !!
इस दोस्त की हर खता. .
को माफ कर देना !!
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना !!
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ !!
दुख हो या सुख Half कर लेना !!
Bengali friendship shayari
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता !!
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता !!
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा
है आपको !!
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता !!
हर दूरी मिटानी पड़ती है !!
हर बात बतानी पड़ती है !!
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है !!
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है !!

आपकी हँसी
हमें बहुत प्यारी लगती है !!
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है !!
कभी दूर ना करना खुद से हमें !!
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है !!
जो कोई समझ न सके वो बात है हम !!
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम !!
छोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही!
जो कभी न छूटे ऐसा साथ है हम !!
वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो !!
वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो !!
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र !!
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो !!
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैii
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते है !!
हमें नहीं पता घर वाले बताते है !!
हम नींद में भी आपसे बात करते है !!
कुछ रिश्ते खून के होते हैं !!
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं !!
जो लोग बिना रिश्ते के
ही रिश्ते निभाते हैं !!
शायद वही दोस्त कहलाते हैं !!
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है !!
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से ह !!
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है !!

देखी जो नब्ज मेरी तो
हँस कर बोला हकीम !!
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है !!
तेरे दोस्तों की
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए !!
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए !!
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है !!
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए !!
Best friend friendship shayari
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती !!
हर पल हर मोड़ पर है
दोस्तों की याद आती !!
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती !!
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं !!!
नम हो जाती !!
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है !!

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल हैहै! !
जिसे हम तोड़ भी नही सकते !!
और अकेला छोड़ भी नही सकते !!
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा !!
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा !!
तू दूर है मुझसे और पास भी है !!
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है !!
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में !!
पर तू प्यारा भी है और खास भी है
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है !!
आलम-ए-तन्हाई में
एक शरारा दिया है !!
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे !!
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है !!
जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है !!
मेरी पलकों पर बहते आँस छोड़ जाता है !!
कोई और मिल जाये तो हमें ना भूल जाना !!
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है !!
नब्ज मेरी देख कर बीमार लिख दिया
रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया !!
कर्ज़दार रहेंगे उम्र-भर उस हक़ीम के !!
जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया !!
जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है !!
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है !!
कोई और मिल जाये तो हमें ना भूल जाना!
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है !!

नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे !!
छोटी छोटी बातों से आप ना रूठे !!
थोड़ी सी भी फ़िक्र है
अगर आपको हमारी!
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे !!
गीत की ज़रूरत महफिल में होती है !!
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है!
बिना दोस्त के अधूरी है
ज़िन्दगी !!
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है !!
Best friend shayari
दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं !!
दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं
रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ !!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा के !!
किसी को धोखा ना दो अपना बना के !!
कर लो याद जब तक हम जिन्दा है !!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के!

जिंदगी कब अपने आपको अंजाम देगी क्या पता !!
जिंदगी कब आखरी सांस लेगी क्या पता !!
सदा मिलते रहो एक दूसरे से यारों !!
जिंदगी से कब आखरी मुलाकात
होगी क्या पता !!
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले !!
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा !!
या फिर कभी जिंदगी न मिले !!
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है !!
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है !!
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो!
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है !!
मेरी हर बात समझ जाते हो तुम !!
फिर भी क्युँ मुझे सताते हो तुम !!
तुम बिन कोई और नहीं मेरा!
शायद इसी बात का फ़ायदा उठाते हो तुम!
हम दोस्त बनाकर
किसी को रुलाते नही !!
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही !!
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते है !!
पर लोग सोचते है की हम दोस्ती निभाते नहीं !!
चंद लम्हों की जिंदगानी है !!
नफरतों से जिया नहीं करते !!
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी !!
दोस्त तो अब याद किया न हीं करते !!

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे है !!
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे है !!
जब भी दुआ में कुछ माँगा है रब से !!
तो आपके लिए
ख़ुशी भरे लम्हात माँगे है !!
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !!
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !!
साथ चलना मेरे दुख सुख में !!
भटक जाऊं मैं कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
Attitude Status For Instagram In Hindi
Best friend shayari in english
किस्मत र एतबार
किसको है !!
मिल जाये ख़ुशी इंकार किसको है !!
कुछ मजबूरियां है मेरे दोस्त !!
वरना जुदाई से प्यार किसको है !!
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर !!
बातें रह जाती है कहानी बनकर !!
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे !!
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बनकर !!

नही छोड़ी कमी किसी भी !!
रिश्ते को निभाने में मैंने कभी !!
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिय–
और जाने वाले को
रब का वास्ता भी दिया
फिर न सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जायेगी !!
ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जायेगी !!
जो ख़ुशी दे तुम्हें थाम लो दामन उसका !!
ज़िन्दगी रोकर नहीं हंसकर गुज़र जायेग !!
दिये तो आँधी में
भी जला करते है !!
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते है !!
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम !!
दोस्त आप जैसे जब मिला करते है !!
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा !!
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है !!
दिल बोला दोस्तों ने ही दी है
सारी खुशियाँ !!
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है !!
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के
जाएंगे !!
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं
आएँगे !!
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना !!
आसमान पर होंगे तो भी लौट के
आएंगे !!
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती !!
और न ही करेंगे किसी से वादा !!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा !!
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा! !!

दोस्ती का हर कर्ज़ अदा कौन करेगा !!
जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा !!
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना !!
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा !!
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है !!
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हैं !!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है !!
Best friend shayari in english 2 line
जब साथ बिताया वक़्त याद आता है !!
मेरी पलकों पर
आंसू छोड़ जाता है !!
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना !!
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना !!
और गम को दिल से
आजाद करना !!
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि!
दिन में हमें एक बार याद करना !!

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे !!
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे !!
जब भी पुकारेंगे आप दिल से ऐ दोस्त !!
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे !!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है !!
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है!
हमारी सच्चाई बस इस बात
पर कायम है !!
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता !!
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन !!
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे !!
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे !!
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को !!
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे !!
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप !!
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप !!
आज पता चला जमाना क्यों जलता है हमसे !!
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप !!
हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते !!
यह वो होंठ है जो कभी नहीं सिलते !!
हम से बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें !!
हम वो दोस्त है जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते !!

हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती हैं !!
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं !!
दोस्त ऐसा होना चाहिए जो हालात बदले !!
ऐसा नहीं जो हालात के साथ बदल जाए !!
Masoom Chehra Shayari In Hindi
Boy and girl friendship shayari in hindi
जिस तरह चाय में चायपत्ती जरूरी हैं !!
उसी तरह दोस्ती में बेइज्जती जरूरी हैं !!
दोस्त हमेशा सच्चे होने चाहिए !!
पक्के तो सड़क हुआ करते हैं !!

प्यार के बारे में तो पता नहीं !!
मगर एक दोस्त हैं !!
जो हर समय साथ दिया करता हैं !!
लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं !!
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से है !!
हमारी दोस्ती इतनी खास हो !!
लोग कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो !!
दोस्ती जताने के लिए नहीं !!
निभाने के लिए होती हैं !!
चाहे वह आपके साथ रहे या न रह !!
मैंने दुश्मन के हाथ में भी किताब देखी हैं !!
जिसमें दुश्मन को मित्र बनाने की बात लिखी हैं !!
हमनें पैसा इकट्ठा करने के जगह !!
अच्छे दोस्त इकट्ठा किए हैं !!
इसलिए आज भी वो मेंरे साथ हैं !!
माँ से बड़ा कोई भी दुआ नहीं !!
और दोस्तों से बड़ा कोई भी दवा नहीं !!

हर नई चीज अच्छी लगती हैं !!
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं !!
मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे !!
लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा !!
Broken friendship shayari
इस जीवन में हमेशा एक ऐसा दोस्त होना चाहिए !!
जिसका कोई दोस्त न हो !!
हमारा परछाई भी साथ छोड़ देती हैं !!
मगर एक सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता हैं !!

लाखों दोस्त तो नहीं हैं मेंरे पास !!
लेकिन जितने भी हैं लाखों के बराबर हैं !!
दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं !!
हमें तो पता ही नहीं !!
पर तेरे जैसा दोस्त !!
मेरे लिए सुकून से कम नही !!
दोस्ती यकीन का दीवार हैं !!
जो मुश्किल से खड़ा होता हैं !!
अगर समय मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों का !!
जो बताएगा आपको कि !!
दोस्ती की अहिमियत क्या होती हैं रिश्तों में !!
एक मुलाकात जरूरी होता हैं जीवन में खुश होने के लिए !!
तेरी हर एक बात जरूरी हैं गम में रोने के लिए !!
तू साथ हो या न हो मेरे दोस्त !!
पर तेरी हर एक मुस्कुराहट जरूरी हैं !!
मेरा हर एक दिन को बनाने के लिए !!