कभी किसी के होने से सुकून होता था हमको भी !!
फिर एक दिन वही चला गया मेरा सुकून लेकर ही !!
तलब बुझती नहीं अखियों से तेरे दीदार की !!
बडी मासूम सी मुहब्बत है,यारों मेरे यार की !!

छोड़ रखा है मुझे यहां,साथ ले क्यूं नहीं जाते !!
कैसे समझाऊं उसे,जां निकलना इसे ही कहते !!
ऐब है कुछ तो आईनों में ही !!
वरना सूरत तो तेरी और भी अच्छी है !!
बस नाम लिखने की इज़ाज़त नहीं है !!
बाक़ी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते है !!
निगाहों में अभी तक कोई और चेहरा ही नहीं आया !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था,तेरे लौट आने का !!
मेरे दर्द ए दिल पर तेरी मेहरबानियां बहुत हैं !!
दिल की गलियों मे तेरी निशानियां बहुत हैं !!
याद आयेगी हमारी तो बीते कल के पन्ने पलट लेना !!
यूँ ही किसी पन्ने में मुस्कुराते हुये मिल जायेंगे हम !!

नसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुम पर !!
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये !!
तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं !!
तु खुद ही सोच के बता,तेरे जैसा कोई और है क्या !!
Heart Touching Emotional Sad Shayari In Hindi
Gam Bhari Shayari in Hindi
मरे तो लाखों होंगे तुझपर !!
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ !!
इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है !!
कि मोहब्बत कितनी गहरी है !!

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी !!
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया !!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से !!
हो सके तो बात कर किसी बहाने से !!
मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है !!
बस तुमको सोचना ही तो है !!
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ !!
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ !!
मोहब्बत वो नही जो सफर मैं तन्हा छोड़ जाए !!
मोहब्बत तो वो होती है जो हमेशा साथ निभाए !!
मोहब्बत “ख़ूबसूरत” होगी ,किसी और दुनिया में !!
इधर तो हम पर जो “गुज़री” है ,हम ही जानते हैं !!

अपनी रात भी खोने लगा हूँ मैं,कमबख़्त सारी !!
इल्म मेरी दिवानी सी हो गयी है तेरी !!
वफा को देखो हमने किस कदर निभाया है !!
उसके चाहने वालों को भी हमने चाहा है !!
Emotional Sad Shayari in Hindi
Gam Bhari Shayari
बड़ी कश्मकश है कान्हा थोड़ी रहमत कर दे या !!
तो ख्वाब न दिखा या फिर उसे मुकम्मल कर दे !!
करने लगा वो जब जवाबों से फ़ासले !!
हमने भी रख दिए अपने सवालात बांधकर !!

नूर भी,गुरूर भी और दूर भी !!
पता नहीं तुम चाँद पे गई हो या वो तुम पर !!
जा दुआ है मेरी तुझे तेरा राम मिल जाए !!
तू बने उसकी सीता और तेरा घर बार बस जाए !!
पागल तो में बहुत पहले से थी तुमने आज पहचाना है !!
और राम जी आएं मुझसे मिलने इससे बड़ी खुशी कहां है !!
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नही बदलती !!
जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरे बदल जाती है !!
मेरे दर्द-ए-दिल पर तेरी मेहरबानियाँ बहोत है !!
दिल की गलियों में,तेरी निशानियाँ बहोत है !!
तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूँढो !!
चाहा था तुम्हें इक यही इल्ज़ाम बहुत है !!

मरने की बात न कर तेरी दुआ कुबूल होगी !!
और देखना इसी जनम में तेरी राम से मुलाकात होगी !!
हर किसी को पसंद है दुनिया का बनावटी वसूल !!
हम अपनी ये सादगी लेकर कहा जाए !!
bahut dard hai
इश्क के समन्दर में कूदे थे हम !!
ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही !!
हमने रोशन किया घर को तेरे आने की खबर सुनकर !!
जमाना ये समझ रहा कि दिवाली आ रही है !!

फूँक डालूँगी किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया !!
ये तिरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!
मोहब्बत तो हम एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन !!
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हरी जरूरत पड़ेगी !!
आखिरी दफा मिले थे हम बिछड़ने के लिए !!
मोहब्बत में इससे ज्यादा बेबसी और क्या होगी !!
तेरी तिरछी निगाहों में कयामत की खुमारी है !!
कातिल अदाएं है तेरी लेकिन तबाही तो हमारी है !!
जिस दिन सोचते हैं हम पूरी बात करेंगे !!
झगड़ा भी कहता है हम भी आज ही करेंगे !!
किनारे पर खड़ा हूँ बेशक !!
मगर बखूबी जानता हूँ कौन कितना पानी मे हैं !!

दर्द को भी कोई आधार कार्ड से जोड़ दो !!
जिन्हें मिल गया उन्हें दुबारा ना मिले !!
बस एक मिलने की ख्वाहिश है तुझसे
यूँ तो मेरे पास तस्वीर बहुत है तेरी !!
bahut dard hota hai shayari
उसने पूछा विरासत में क्या चाहिए !!
हमने कहा दिल की हर धड़कन !!
हम महक जाते हैं तुम्हारे ख्याल आने से ही !!
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए तो क्या बात हो !!

सुकून चाहते हो तो !!
ताल्लुक़ कम रखो !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम !!
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
रूह में बसा हुआ शख्स !!
दिल से नही उतर सकता !!
नहीं चाहिए कोई दूसरा ख़्याल !!
ज़हन में मेरे बसा है सिर्फ़ तू ही तू !!
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से !!
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से !!
जिंदगी से भागते भागते एक मोड़ ऐसा आता है !!
जब आगे बढ़ने से पहले आपको रुकना पड़ता है !!

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए !!
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!
जिंदगी का खेल ही ऐसा है साहब !!
हँसना भी ज़रूरी है और रोना भी !!
Islamic Profile Pictures Download
bewafai ghazal
जिंदगी में बहुत कम मिली हैं !!
वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने !!
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी !!
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी !!

गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं !!
माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं !!
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी !!
जो भी है सब तूने ही तो दिया है !!
जुनून होना चाहिए लक्ष्य को पाने का !!
सपना तो हर कोई देख लेता है !!
दुनिया की नज़रों से किनारा करके !!
हमने रखा हैं,खुद को तुम्हारा करके !!
हम कहीं भी रहे वो जेहन में रहते हैं !!
शायद इसी को लोग मोहब्बत कहते हैं!
मैं शायद हूं,यकीन तुम हो !!
मेरे चेहरे पे ठहरी,एक हसी तुम हो !!

मुझसे मत पूछ ठिकाना मेरा !!
तुझ में ही लापता हूँ कही !!
हाल पूछो तो बताऊं किस हाल में हूं !!
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं !!
dard bhara photo
बहुत याद करती होगी वो मुझे !!
मेरे दिल से ये वहम क्यों नहीं जाता !!
हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे !!
की लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए !!

दिल का दर्द आँखों से बयान होता है !!
ज़रूरी नही कि हर जख़्म का निशान होता है !!
आजकल ठोकर पत्थर से !!
ज्यादा अपनो से लगती हैं !!
कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर !!
सबकुछ मिला बस एक उसे छोड़कर !!
शिकायतों की भी इज्ज़त हैं !!
हर किसी से नहीं कि जाती !!
कभी वक्त मिले तो गिन लेना !!
कितने वादे उधार है तुझ पर !!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!

बर्बादियाँ अपनी सुनाई ना किसी को !!
अपने हाल का हमनें ख़ुद ही मज़ा लिया !!
जिंदगी में हादसे होने भी ज़रूरी है !!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है !!
dard bhare images
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं !!
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं !!
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती !!
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं !!

तब से मोहब्बत हो गई है खुद से !!
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो !!
क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं !!
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं !!
तुम जाओ अपनी खुशी देखो !!
दिल का क्या है इसे हम मना लेंगे !!
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है !!
बिल्लियाँ तो बस यूँ ही बदनाम हैं !!
जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है !!
उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है !!
मैं तो कभी था ही नही उसका !!
आज उसने ये एहसास भी दिला दिया !!

उनको तो फुर्सत ही नहीं !!
ए दीवारों,तुम ही बात कर लो !!
थकने लगा हूं में इस रास्ते की थकान से !!
मंजिल का पता पूछ रहा हूं में आसमान से !!
dard bhare photo
हजारो महफ़िल है,लाखो के मेले हैं !!
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !!
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी !!
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी !!

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब !!
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
जबरदस्ती से जिद्द पूरी होती हैं !!
मोहब्बत नहीं !!
मोहब्बत समझदार हो गयी है !!
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है !!
जिसके चाहने वाले हजार हों !!
वो क्या समझे गा मेरी चाहत को !!
जहा उमीदे खत्म हो !!
वहा ज़िंदगी कैसी !!

वक़्त इतना भी भारी नहीं होता !!
जितना कि दिल को भारी कर देता है !!
फुर्सत नही उन्हें मिलने की कभी यादों में आते है !!
तो कभी ख्वाब में आते है हमें सताने के उन्हें बेहिसाब !!
बहाने आते है !!
dard bhare quotes hindi
ज़िंदगी के इम्तिहान इतने पक्के होते है !!
कि इंसान को पक्का बनाकर ही दम लेते है !!
जो कदम चलना नहीं जानते !!
वो मंज़िल की आस लगाए बैठे है

आप मेहनत की शुरुआत तो करे !!
देखना खत्म मंज़िलो पे होगी !!
ज़िंदगी पे हर पड़ाव पे आपको मुस्कुराना है !!
क्या मिला क्या नहीं मिला इसका अंदाज़ा नहीं लगाना है !!
जब आपको मज़ा रोने में ही आता है !!
ज़ाहिर है हसना गुन्हा ही लगेगा !!
ज़िंदगी की तबियत इसलिए भी खराब रहती है !!
क्यूंकि इंसान हसी की दवाई देना भूल जाता है !!
वक़्त बदलने का इंतज़ार मत करो !!
आप खुद को बदलकर अपना वक़्त बदल सकते है !!
तुम्हे पाकर भी खुश न था,तुम्हे खोने का भी गम है !!
तेरे जाने के बाद भी,‘तेरा’ होने का गम है !!

मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं !!
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं !!
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे !!
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे !!
dard bhare sher
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा !!
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता !!
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता !!

बंदगी की और मोहब्बत को खुदा लिखा !!
बस यही वजह थी कि वो शख्स मुझसे जुदा मिला !!
हजारों ख्वाहिश ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले !!
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले !!
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले !!
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !!
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है !!
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है !!
बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा !!
कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं !!
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही !!
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही !!

अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं !!
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
दुआ करो की मै उसके लिए दुआ हो जाऊं !!
वो एक शख्स जो दिल को दुआ सा लगता है !!
Radha Krishna Shayari Image in Hindi
dard bhari baatein
बनना है तो समंदर का किनारा बनिए !!
क्यूंकि सबसे ज़्यादा चोट उसी ने खाये !!
है फिर भी मजबूत है !!
खूबसूरती एक प्यार को ख़ुशी !!
देना नहीं है !!
उस प्यार को खुश बनाए रखना !!
खूबसूरती कहलाती है !!

चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है !!
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है !!
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है !!
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम !!
दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम !!
मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए !!
देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए !!
ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के !!
हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के !!
दुआए बटोरते जा रहा हूँ मै !!
सुना है सारी अमीरी इस धरातल !!
तक ही कायम है !!

कुछ लोग सिने में दिल नहीं !!
कब्रिस्तान लिए फिरते है साहब !!
जहाँ दफ़न होती हैं उनकी अनगिनत ख्वाहिशें !!
देना है तो एक सीधी से मोंत देदे !!
कम से कम यूं रोज रोज घुट घुट कर मरने से !!
निजात देदे !!
dard bhari dp
हो जाए कभी कोई गुन्हा तो भले रूठ जाना !!
लेकिन मना सके कोई आपको !!
उसके लिए एक रास्ता तो छोड़ जाना !!
कोई गुनाह थोड़ी है इश्क़ जो में छिपाऊंगा !!
मैंने चाहा है तुझे ये बात तेरे पिता फिर तेरे !!
पति को बताऊंगा !!

हमारी मोहब्बत पुराने जमाने की है जनाब !!
यूँ आज की मोहब्बत जैसे नहीं जो सिर्फ मोबाईल !!
तक सिमटी है !!
बनना है तो समंदर का किनारा बनिए !!
क्यूंकि सबसे ज़्यादा चोट उसी ने खाये !!
है फिर भी मजबूत है !!
शायद उसने गलत सुन लिया मेरी !!
तारीफों को !!
मैंने उससे कहा था वो गुस्से में अच्छी
लगती है उदासी में नहीं !!
सम्भलना अब ज़रा मुश्किल सा !!
हो गया है तेरे प्यार में !!
दिल के बाजार में अब जो हो रहा !!
है वो सब सही है !!
कभी “गुम” हे तेरी सांसो में कभी अधरो पे अटके हैं !!
तेरी आंखो से निकलें तो तेरी “झुल्फों” में भटके है !!
उसकी आदत है मेरे बाल बिगाडे रखना !!
उसकी कोशिश है में किसी को अच्छा ना लगू !!

ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है !!
जवाब जिन का नही वो सवाल करता है !!
बदलने लगी हूँ मैं खुद को मौसम की तरह !!
मेरे आँगन में भी फूल खिलेगा कभी,चमन की तरह !!
dard bhari good night
सब कुछ कितना जल्दी बदल जाता है !!
जैसे एक पल में ही मोम पिघल जाता है !!
मोहब्बत वक़्त के बे-रहम तूफान से नही डरती !!
उससे कहना,बिछड़ने से मोहब्बत तो नही मरती !!

चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त !!
वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को !!
तुम उम्र भर के लिये मिल जाओ तो यूं समझेंगे !!
जैसे “जन्नत” का ऐलान हुआ हो किसी गुनाहगार के लिए !!
तेरे इश्क को मैने किताबो मैं निखारा है !!
महेक तेरे इश्क की महफिलों मैं बिखेरा है !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा !!
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
मख़लूक़े ख़ुदा ने जिसको धुतकार के कह दिया !!
उस ने फिर अपना सारा ग़म दीवार को कह दिया !!
मेरे हर अल्फ़ाज़ पे हक़ किसी और का है ये !!
योगदान है उस शख्स का मुझे बेहतर बनाने में !!

मेरे सब्र का इस क़द्र इम्तहान ना लो !!
मुझे जीने दो मेरी जान मेरी जान ना लो !!
टूटा सितारा हूँ मैं,उस गगन का ख़्वाहिश तो सब !!
मुझसे करते,लेकिन मैं किसी की ख़्वाहिश नही !!
dard bhari image
जो चाहती दुनिया है वो मुझ से नही होगा !!
समझौता कोई ख़्वाब के बदले नही होगा !!
मुझे फुर्सत कहां,कि मैं मौसम सुहाना देखूं !!
तेरी यादों से निकलूं,तब तो जमाना देखूं !!

चेहरे पर खुशी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे गुरुर आ जाता है !!
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है !!
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है !!
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम !!
दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम !!
ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के !!
हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के !!
मै तो आबाद ही होता हूं उजड़ने के लिए !!
देखें इस बार कौन मिले बिछड़ने के लिए !!
दुआए बटोरते जा रहा हूँ मै !!
सुना है सारी अमीरी इस धरातल !!
तक ही कायम है !!

कुछ लोग सिने में दिल नहीं !!
कब्रिस्तान लिए फिरते है साहब !!
जहाँ दफ़न होती हैं उनकी अनगिनत ख्वाहिशें !!
देना है तो एक सीधी से मोंत देदे !!
कम से कम यूं रोज रोज घुट घुट कर मरने से !!
निजात देदे !!
Good Morning Beautiful Quotes in Hindi
dard bhari sad shayari
हो जाए कभी कोई गुन्हा तो भले रूठ जाना !!
लेकिन मना सके कोई आपको !!
उसके लिए एक रास्ता तो छोड़ जाना !!
कोई गुनाह थोड़ी है इश्क़ जो में छिपाऊंगा !!
मैंने चाहा है तुझे ये बात तेरे पिता फिर तेरे !!
पति को बताऊंगा !!

हमारी मोहब्बत पुराने जमाने की है जनाब !!
यूँ आज की मोहब्बत जैसे नहीं जो सिर्फ मोबाईल !!
तक सिमटी है !!
फुर्सत नही उन्हें मिलने की कभी यादों में आते है !!
तो कभी ख्वाब में आते है हमें सताने के उन्हें बेहिसाब !!
बहाने आते है !!