मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा !!
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा !!
ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया !!
मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया !!

सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूँ !!
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको !!
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!
तू ने तो रुला के रख दिया ऐ ज़िन्दगी !!
जा कर पूछ मेरी माँ से कितना लाड़ला था मैं !!
शहर में जाकर पढ़ने वाले भूल गए !!
किसकी माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था !!
सारे जहाँ मे नही मिलता बेशुमार इतना !!
सुकुन मिलता है माँ के प्यार मे जितना !!
माँ वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर !! कोई तरसता है !!
जो माँ को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को !! तरसता है !!

माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है !!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया !!
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो !! गया !!
Mother Shayari In Hindi
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती !!
बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती !!
घुटनों से रेंगते रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया !!
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया !!

माँ हैमहोब्बत का नाम माँ को हजारो !! सलाम !!
करदे फ़िदा जिंदगी आये जो बच्चो के काम !!
सुना सुना सा मुझे घर लगता है !!
माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है !!
दावा जब असर ना करे तो नजर उतारती है !!
और ये मा है जनाब हार कहा मानती है !!
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँ !!
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ !!
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द !!
में लिखने की !!
वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकरनहीं !! निकलता !!

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है !!
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी !!
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ !!
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ !!
Best mother shayari
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई !!
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई !!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है !!
और इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है !!

बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है !!
अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती !! है !!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले !!
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !!
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी !!
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी !!
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता !!
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था !!
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था !!

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं !!
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को !!
छुआ !!
Aap Hamesha Khush Rahe Shayari
Brother from another mother shayari in hindi
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं !!
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं !!
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है !!

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें !!
तनवीर माँ के हाथ में अपनी कमाई दे !!
दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़ !!
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए !!
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं !!
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ ए माँ रहने दिया !!
माँ के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है !!
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है !!
मेरी माँ !!
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता !!
दोस्तो !!
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता !!

मेरे चेहरे पे ममत की फ़रावानी चमकती है !!
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है !!
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम !!
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ !!
Father and mother shayari
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन !!
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी !!
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं !!
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है !!

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय !!
मेरी माँ को जाता है !!
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत्त है कहा !!
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ !!
तेज़ धुप में भी सफ़र आसन लगता है !!
ये माँ की दुआ का असर लगता है !!
इतना प्यार करती है मुझसे !!
मैंने तो कभी माँ को गुलाब का फुल भी नहीं दिया !!
वो माँ ही हे जिसका प्यार कभी !!
कम या खत्म नही होता !!
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है !!
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन !!
रखती है !!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं !!
निकलता !!
उस रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी !!
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी !!
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी !!
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी !!
Heart touching mother shayari in hindi
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर !!
याद रखना की बस माँ बाप नहीं मिलते !!
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से !!
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते !!
बूढ़े हो जाते है माँ बाप औलाद की खुशियों !!
की फ़िक्र में !!
औलाद समझती है असर उम्र का है !!,

हर रिसते में मिलावट देखी है !!
कच्चे रंगो की सजावट देखी है !!
लेकिन सालों साल देखा है माँ को !!
मैं रोता हूँ तो कभी रोने नही देती !!
मैं रोता हूँ तो कभी रोने नही देती !!
भूखे पेट कभी सोने नही देती !!
एक माँ ही तो है जो फिक्र जताती है !!
बिना बात की वो मुझे चाहती है !!
आई लव यू माँ !!
ज़िन्दगी की पहली टीचर माँ !!
ज़िन्दगी की पहली फ़्रेंड्स माँ !!
ज़िन्दगी भी माँ !!
क्योंकि ज़िन्दगी देने वाली भ माँ !!
ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते है !!
की ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमान कहते !! है !!
और इस जहां में जिसका कोई अंत ना हो उसे !!
माँ कहते हैं !!
फना कर दूं अपनी सारी ज़िन्दगी अपना माँ की !!
कदमो में दोस्तो !!
क्योकि ये वो मोहब्बत है जहाँ बेवफाई नही !!
मिलती !!
आँख खुले तो चेहरा मेरी माँ का हो !!
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो !!
मैं मर भी गया तो कोई गम नही !!
की मैं मर भी गया तो कोई गम नही !!
बस कफन मीले तो दुप्पटा मेरी माँ का हो !!

उसके पल्लू ने ही कितने तूफानों को मोर दिया !!
छान कर जहर पल्लू से अमृत कर दिया !!
कल आया था समुंदर मुझे भी डुबाने !!
की कल आया था समुंदर मुझे भी डुबाने !!
माँ ने उसे भी पल्लू में समेटा और उसे भी निचोर !!
दिया !!
माँ से बड़ा कोई नहीं !!
मां से ज्यादा प्यार करने वाला कोई नहीं !!
माँ की तरह परवाह करने वाला कोई नहीं !!
Mother day par shayari
मेरी खातिर तेरी रोटी पकाना याद आता है !!
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है !!
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है !!
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है !!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ !!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ !!
उंगलियाँ अपनी फेरकर बालो में मेरे !!
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ !!

बचपन मे चोट पे वो माँ की हल्की-हल्की फूँक !!
और कहना की बस अभी ठीक हो जायेगा !!
वाकई मे कोई मरहम अब तक वैसा ना बना !!
भगवान से भी बड़े मातापिता होते है !!
क्योकि !!भगवान सुख दुख दोनो देते है !!
परन्तु माता पिता सिर्फ सुख देते है !!
हमे मांगना कहा चाहिए और हम मांगते कहा है !!
एक दिन रो पड़ा बहुत चिल्लाया !!
और भगवान के दरबार में जाकर कहने लगा की !!
तू क्यों नहीं सुनाता मेरी क्या दमदार मेरी दुआ !!
माँ से बड़ा कोई अलार्म नही इस दुनिया मे !!
बजे उठाने को कहो तो !!
बजे उठा के कहती है कि बज गये !!
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर !!
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम !!
माँ तेरी गोद में मुझे जन्नत का एहसास होता है !!
माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती !!
तुझे देख रोना नहीं चाहती !!
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा !!
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती !!

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं !!
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं !!
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं !!
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं !!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये !!
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ !!
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें !!
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ !!
Mother shayari image
माँ की तारीफ में शायरी !!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा !!
झुक कर करू तेरा सजदा !!
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए !!
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा !!
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा !!
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत !!
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा !!

माँ की तारीफ में शायरी Maa Ki Tarif Me !!
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं !!
पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं !!
नहीं है क्या !!
भगवान प्रकट हुए और कहने लगे की मांगने !!
यहाँ क्यों चला आया !!
तेरे घ पर माँ नहीं है क्या !!
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती !!
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द !!
वो सिर्फ माँ होती है !!
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार !!
कभी कम नहीं होता !!
दास्तान मेरे लाड प्यार की बस !!
एक हस्ती के इर्द गिर्द घुमती है !!
प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है !!
क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है !!
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा !!
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा !!
जिसके पैरो के निचे जन्नत है !!
उसके सर का मकाम क्या होगा !!

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते !!
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता !!
मिलते है लोग हजार !!
लेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने !!
वाले माँ बाप नहीं मिलते !!
हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है !!
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है !!
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे !!
वह और कोई नहीं बस माँ होती है !!
Mother shayari in hindi
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये !!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें !!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !!
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा !!
छोटा बच्चा हूँ !!

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा !!
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो !!
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है !!
मेरी जान मेरी माँ !!
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं !!
होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का !!
प्यार कभी कम नहीं होता हैप्पी मदर्स डे !!
माँ का प्रेम ईश्वर की कृपा के समान होता हैं !!
एक माँ जितना प्रेम अपने बच्चे से करती !!
हैं उतना प्रेम कोई किसी से नही कर सकता हैं !!
हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर !!
हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही ! !
पड़ता हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते !!
है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती !!
मां जैसा प्यार करने वाला दुनिया में फिर !!
हमें कभी नहीं मिलता इसलिए जितना जब ने मां के !!
साथ बिता सको उतना समय मा के साथ बिताना !!
चाहिए !!
घर में धनदौलत हीरे जवाहरात सब आए !!
लेकिन जब घर में माआई तब !!
खुशियां आई !!

तुम क्या उसकी बराबरी करोगे !!
वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है !!
और वो माँ है जनाब डरती नहीं है !!
मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है !!
कहा जाता है कि इस दुनिया में सब मतलबी हो जाते !!
है लेकिन एक माँ ही होती हैं जो कि मतलबी नहीं !!होती !!
एक माँ ही होती है जो दुनिया में सबसे ज्यादा !!
आपको प्यार करती है !!
Death Anniversary Quotes In Hindi
Mother shayari in marathi
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं !!
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं !!
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं !!
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं !!
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर !!
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम !!
माँ तेरी गोद में मुझे !!
जन्नत का एहसास होता है !!

जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है !!
माँ का नाम ही जुबा पर आता है !!
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है !!
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है !!
हम रह सके बड़े-बड़े मकानों में खुलकर !!
माँ तो छोटे से कोने में भी रह लेती है !!
माँ को घर से निकाल !!
कितने भी बंगले बना लो !!
पर वो तो नरक होगा !!
वो माँ की दुआ ही है जो तुम्हे हर मुसीबत से !!
बचाती है !!
मेरी जिंदगी मेरी खुशी मेरी चाहत है मेरी माँ !!
मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी दीवानगी है !!
मेरी माँ !!
क्या मंदिर क्या मस्जिद क्या गंगा की धार करे !!
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसने औलाद माँ !!
बाप का सत्कार करे !!
ना जाने क्यों फिर भी वो !!
कौन कहता है की फ़रिश्ते स्वर्ग में बसते है !!
कभी अपने माँ को ध्यान से देखा है !!
घर भर की जिम्मेदारी और पल भर भी आराम नहीं !!
एक माँ बन पाना किसी आदमी के बस का कम नहीं !!
जिंदगी जागने !!
और माँ के चेहरे से !!
प्यार करने के साथ !!
शुरू हुई !!

एक माँ का हाथ कोमलता !!
से बना होता है और !!
बच्चे उसमे गहरी नींद मे सोते है !!
भगवान सभी जगह नहीं हो सकते !!
माँ के साथ खंडहर में भी !!
रहोगे तो स्वर्ग आश्रम होगा !!
कितना अच्छा लगता है !!
जब माँ हाल पूछती है !!
फिर क्यों बुरा लगता है !!
जब माँ सवाल पूछती है !!
Mother shayari in punjabi
पल्लू में कुछ पैसे बांधकर !!
आज भी माँ रखती है !!
अपने बच्चों के लिए हाज़िर !!
अपनी जहाँ रखती है !!
खुद भूखी रहती मुझे !!
खाने को भरपूर देती है !!
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे !!
पर नूर देती है !!
घिस-घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ !!
टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ !!
नाकाम हो जाता है हर दर्द यह !!
माँ तेरी गोद दावा का काम करती है !!

कहाँ-कहाँ नहीं भटका में सुख की चाह में !!
आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनाह में !!
पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में !!
कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में !!
हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे !!
दोड कर भर लेती है माँ मुझे बांह में !!
कहां होता था इतना तजुर्बा किसी हाकिम के पास,
माँ आवाज सुनकर बुखार नाप लेती थी
दावा जब असर ना करे तो नज़र उतारनी है जनाब!
माँ कहाँ हार मानती है
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में !!
कौन कहता है यहां जन्नत नहीं मिलती !!
उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती !!
बस एक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती !!
लोग पूछते है की !!
दुनिया में सच्ची मोह्होबत है कहा !!
मुस्कुरा देता हूँ में और याद आजा ती है माँ !!
माँ आज भूख कम है दो ही रोटिया खाऊंगा !!
तब मैंने रोटियों को बड़ा होते देखा है !!
माँ उठी नहीं एक रोजउस घर की !!
बेटियों को खाना बनाना आ गया !!
सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में !!
जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में !!