Quotes For Grandfather
पहुँचाये जिसने हमें जग में जीवन की इतनी उँचाई पर !!
खुद आज वो सो रहे हैं देखों एक टूटी हुई चारपाई पर !!
बचपन में दादी की लोरी और दादा जी के किस्से !!
हर किसी के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से है !!

मेरे ज़िंदगी के असली नायक मेरे दादाजी थे !!
जब वे साथ होते थे तो डर भाग जाता था !!
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी !!
हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना !!
वो दादी की लौरी वो दादा के किस्से !!
हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से !!
आपने ही हाथ पकड़ कर मुझको कांधे पर बैठाया था !!
छत का मुझे पता नही आकाश सा मुझ पर साया था !!
एक पोतेे का कर्त्तव्य अपने दादा-दादी को सहारा !!
देना नहीं होता अपितु सहारा बनना होता है !!
दादा जी अक्सर रहते हैं पैर दर्द से परेशान !!
लेकिन वो अब भी हैं मेरे घर की जान !!

बचपन में सपने बुनना दादी माँ ही सिखाती है !!
गुड़िया को परी और गुड्डा को राजकुमार बताती है !!
हमेशा अपने पोते को यही सीख देते हैं !!
कि अपने माता-पिता की हमेशा कद्र करना !!
1st Death Anniversary Quotes For Grandfather
जब मैं और बड़ा हो जाऊँगा दादाजी को वापस लाऊँगा !!
भरपूर उनकी सेवा करूंगा संग ही गोद में सो जाऊँगा !!
सबसे अच्छे शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं !!
जो प्यार से भी बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देत !!
दादा जी के बुढ़ापे में भी फिर से उनका बचपन !!
लौट आता है !!
जब उनका पोता उनकी गोद में खेल रहा होता है !!
दादा-दादी उस भगवान की तरह है !!
जो पोते-पोती की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं !!
हम भगवान से दुआ भी करते हैं कि !!
हमारे दादा की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए !!
आज भी आपके लिए प्यार उतना ही हैं दादा जी !
अभी कमी हैं बस आपके सामने प्यार जताने की !!
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है !!
हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है !!
दादा और दादी से जिद करके !!
कोई बात मनवाने का मजा ही कुछ और है !!

उस घर के संस्कार उन घर के लोगों से कभी अलग !!
नहीं होते जहाँ बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ रहते हैं !!
बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है !!
और समझदार भी बना देता है !!
1st Death Anniversary Quotes For Grandfather In Hindi
याद आता है मुझे वो मेरा बचपन सुहाना दादा !!
के साथ खेलना और दादी केहाथों से खाना !!
याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़माना !!
दादा जी का मुझ को वो रोते-रोते हँसाना !!

जिस घर के बच्चे अपने बुजुर्गों के साथ बड़े होते हैं !!
उस घर के बच्चे कभी बूढ़ो का निरादर नहीं करते हैं !!
मेरी ख़ुशी के लिए हमेशा वो दुआएँ किया करते थे !!
वो मेरे दादा जी ही थे जो मुझसे बहुत प्यार करते थे !!
आपके प्यारे ने ही तो मुझे संभाले रखा था दादा जी !!
अब आपके बिना मैं खुद को कैसे संभाल पाउँगा !!
याद है मुझे आज भी बचपन की बात !!
जब दादा जी अपने कंधो पर चढ़ाए रखते थे !!
और दादी अपनी गोद से उतरने नहीं देती थी !!
अपनी चीज़ें वो भूल जाते है कहीं रख कर !!
पर मेरा बीता हुआ बचपन उन्हें अभी भी याद है !!
मेरे दादा जी की याददाश्त में अभी भी कुछ बात है !!
याद आता है मुझे वो मेरा बचपन सुहाना दादा !!
के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना

असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं !!
जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं !!
उन्हें अपनी मृत्यु की जरा भी फ़िक्र नहीं होती !!
इतनी उम्र होने के बाद उन्हें फ़िक्र होती है !!
तो बस अपने पोते-पोती की होती है !!
2nd Death Anniversary Quotes For Grandfather
मेरे दादा हमेशा मेरा साथ निभाते थे !!
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता
मुझे उठाकर फिर से चलना सिखाते थे !!
मेरे दादा जी मेरा हौसला बढ़ाया करते थे !!
मुश्किलों के लड़कर मुझे
जीवन में आगे बढ़ना सिखाया करते है !!

दादाजी को अपनी जिंदगी मे पाना हर !!
किसीके भाग्य मे नहीं उनके प्यार मे !!
बढ़ा होना इससे बड़ा कोई तोफा नहीं !!
वो बचपन बचपन ही नहीं है जिसमे !!
दादाजी न हो वो जिंदगी जिंदगी ही !!
नहीं जिसमे दादाजी का आशीर्वाद न हो !!
जिंदगी ने जीने के लाख पाठ पढ़ाये !!
पर दादाजी आपने जिंदगी जीने के !!
अलग रूप दिखाये !!
दादाजी आपने मुझे उंगली पकड़कर !!
चलना सिखाया मीठी मीठी बाते !!
बोलना सिखाया ऐसे थे मेरे दादाजी !!
जिन्होंने मुझे जीना सिखाया !!
मेरे लिए दादाजी दादागिरी पर उतर आते थे !!
गलती पर भी मेरी तरफदारी पर उतर आते थे !!
दादा के साथ गुज़रा वक्त याद बहुत आता है !!
वो मेरी ज़िद के लिए ख़रीदारी पर उतर आते थे !!
उन की हर आहट पास बुलाती है मुझे !!
मम्मा पापा तो बहुत प्यार करते हैं मगर !!
दादाजी के प्यार की कमी खलती है मुझे !!

दादाजी की याद आते ही टूट जाता हूँ मैं !!
भीड़ में भी अकेला सा छूट जाता हूँ मैं !!
मनाने अब आएँगे नहीं दादा जी फिर भी सोचता हूँ !!
दादा-दादी उस भगवान् की तरह है !!
पोते के लिए जो जो उसकी हर !!
ख्वाहिश को पूरा करते हैं !!
और भगवान् से दुआ भी करते हैं !!
की इसकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए !!
Best Birthday Quotes For Grandfather
एक जवान पिता भले ही अपने !!
माता-पिता की इज़्ज़त न करें !!
पर उसके बूढ़े माता-पिता हमेशा !!
अपने पोते को यही सीख देते हैं !!
की अपने माता-पिता की हमेशा कद्र करन !!
बचपन भी दो बार आता है !!
ज़िन्दगी में एक बार बचपन में आता है !!
और एक बार बुढ़ापे में आता है !!

वक़्त के साथ-साथ जब एक बच्चा !!
धीरे-धीरे बूढा बन रहा होता है !!
उसी वक़्त के चलते एक बूढा !!
फिर से बच्चा बन जाता है !!
थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने !!
दादा-दादी के लिए क्यूंकि उनके पास !!
अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है !!
दादा-दादीी का तजुर्बा बच्चों को बचपन !!
में मासूम भी बनाए रखता है !!
और समझदार भी बना देता है !!
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी !!
बचपन लौट आता है !!
जब पोता गोद में खेल रहा होता है !!
रोज रात में मैं घर आता हूँ !!
पर मैं तुमको सोया पाता हूँ !!
कच्चे नींद से कैसे जगाऊँ !!
यही सोच वापस आ जाता हूँ !!
आदर से दादाजी कहते हैं !!
हाथ मे छड़ी आँखों पे चश्मा !!
अब तो कमर झुका कर चलते हैं !!

जब कभी हम प्लेन पर चढ़ते हैं !!
वहाँ से जब नीचें देखते हैं !!
तब उस ऊँचाई की तुलना हम !!
दादा के कंधों से करते हैं !!
बुढ़ापा बस बहार है !!
अंदर से वो आज भी जवान है !!
मेरे दादा-दादी कभी मेरे साथ !!
खेलने से इंकार नहीं करते हैं !!
Radha Krishna Shayari Image in Hindi
Best Quotes For Grandfather Birthday In Marathi
एक जवान पिता भले ही अपने !!
माता-पिता की इज़्ज़त न करें !!
पर उसके बूढ़े माता-पिता हमेशा !!
अपने पोते को यही सीख देते हैं !!
की अपने माता-पिता की हमेशा कद्र करन !!
उस घर के बच्चों को एक शिक्षक और दोस्त !!
बचपन में ही मिल जाते हैं !!
जिस घर में बुजुर्गों का वास होता है !!

बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में !!
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते हैं !!
दादा दादी की बातों में !!
दादा का बुढ़ापे में भी बचपन लौट आता है !!
जब पोता गोद में खेल रहा होता है !!
जिनके दादा जिंदा होते हैं !!
वो खुशनसीब होते हैं !!
इतने प्यारे दोस्त और गाइड !!
कहाँ सबके करीब होते हैं !!
आदर से दादाजी कहते हैं !!
हाथ मे छड़ी आँखों पे चश्मा !!
अब तो कमर झुका कर चलते हैं !!
जब कभी हम प्लेन पर चढ़ते हैं !!
वहाँ से जब नीचें देखते हैं !!
तब उस ऊँचाई की तुलना हम !!
दादा के कंधों से करते हैं !!
बात बात पर मुझे गले लगाते थे !!
कभी घोड़ा बन पीठ पर अपनी बिठाते थे !!
हर मेला मुझे वो अपने कंधे पर बिठा कर दिखाते थे !!

अपनी चीज़ें वो भूल जाती है कहीं रख कर पर मेरा !!
बीता हुआ बचपन की उसे हर बात याद है !!
मेरी दादी की याद्दाश में अभी भी कुछ तो बात है !!
असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग देते हैं !!
जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं !!
Best Quotes For Grandfather In Hindi
आपके उदास होने पर सबसे !!
अच्छी जगह आपके दादा दादी की गोद है !!
मुझे किस्से कहानी और वो लोरी जो दादी सुनाती है !!
कई सीखें छुपकर उसमे वो सारी बाते बताती है !!

उन माँ बाप का हाथ बुढ़ापे में मत छोड़ देना !!
जिन्होंने ऊँगली पकड़कर तुम्हे चलना सिखाया था !!
उनके पास खुद दिन चार बाकी है !!
मेरे दादा दादी वो उम्र भी मेरे नाम करना चाहते है !!
बच्चे बिगड़ते भी नहीं और बिखरते भी नहीं !!
दादा-दादी की परवरिश में में वो जादू होता है !!
उस घर की छत कभी कमज़ोर नहीं होती !!
जिसके घर की नींव बुज़ुर्ग बने रहते हैं !!
दादा-दादी और पोते पोती का रिश्ता सबसे प्यारा है !!
दोनों एक दूसरे के स्नेह का सहारा हैं !!
जिन घर के बच्चे बुज़ुर्गों के साथ बड़े होते हैं !!
उस घर के बच्चे बड़ों का निरादर नहीं करते हैं !!

उस घर के बच्चों को एक शिक्षक !!
और दोस्त बचपन में ही मिल जाते हैं !!
जिस घर में बुजुर्गों का वास होता है !!
उस घर के संस्कार उन घर के लोगों से कभी !!
अलग नहीं होते जहाँ बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ रहते हैं !!
Good Morning Beautiful Quotes in Hindi
Best Quotes For Grandfather’s Death
असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं !!
जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं !!
जब ऐसा लगने लगे की सब कुछ खो गया है !!
ज़िन्दगी में तो एक बार अपने दादा-दादी से मिल लेना !!

असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं !!
जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं !!
जहाँ बाप बेटा और दादा तीनों पीढ़ियां एक साथ रहती है !!
उस घर में प्यार और संस्कार हमेशा बने रहते हैं !!
उस घर की नीव कभी कमज़ोर नहीं होती !!
जिसकी छत को सहारा बुजुर्ग देता है !!
बचपन भी दो बार आता है ज़िन्दगी में एक बार !!
बचपन में आता है और एक बार बुढ़ापे में आता है !!
दादा-दादी और पोते का रिश्ता सबसे प्यारा होता है !!
दोनों एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं !!
दादी वापस लौट आओ ना आपके
बिना एक पल भी जी पाना बहुत मुश्किल हो रहा है !!

मेरी हर ख्वाहिश को वो पूरा करती थी !!
मेरी दादी मेरा सबसे ज्यादा ध्यान रखती थी !!
काश मेरे दादा-दादी के किस्से मेरे बच्चे भी !!
सुन सके ऐ खुदा बस मेरी ये दुआ क़बूल कर ले !!
Best Small Quotes For Grandfather
हर दादा-दादी की आखिरी ख्वाहिश !!
अपने पोते को खुश देखने की होती है !!
दादी पैसे खर्च करती है पर कुछ पाने के !!
लिए नहीं बल्कि मेरी मुस्कान खरीदने के लिए…!!

जीवन के दो सबसे बेहतरीन तजुर्बे !!
एक बचपन और दूसरा दादा -दादी का बचपना !!
एक पोते का कर्त्तव्य अपने दादा-दादी को !!
सहारा देना नहीं होता अपितु सहारा बनना होता है !!
आँगन में झुर्रिया चेहरे की धुप सी खिल रही थी !!
अँधेरे में भी उस घर में धुप खिल रही थी !!
याद आता है मुझे वो मेरा बचपन सुहाना !!
दादा के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना !!
वो दादी की लौरी वो दादा के किस्से !!
हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से !!
3दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को !!
बचपन में मासूम भी बनाए रखता है !!
और समझदार भी बना देता है !!

उस घर के बच्चों को एक शिक्षक और दोस्त !!
बचपन में ही मिल जाते हैं !!
जिस घर में बुजुर्गों का वास होता है !!
वो घर अनाथ आश्रम से कम नहीं है !!
जिस घर के बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में रहे हैं !!
Birthday Quotes For Grandfather
जब ऐसा लगने लगे की सब कुछ खो गया है !!
ज़िन्दगी में तो एक बार अपने दादा-दादी से मिल लेना !!
हाल ज़रूर पुछा कीजिए एक बार रोज़ दादा-दादी !!
का उनकी ख़ुशी बस इतनी सी बात में छुपी होती है !!

बोलना माता-पिता सिखाते हैं !!
पर कब क्या बोलना है !!
यह सिर्फ घर के बुजुर्ग सीखा पाते हैं !!
बचपन में मेरा सबसे ज्यादा ध्यान रखती थी !!
मेरी दादी मुझे खुद से भी ज्यादा चाहती थी !!
मुझसे दूर होकर भी मेरे दिल के !!
सबसे करीब हो आप आज भी दादी !!
जिन घर के बच्चे बुजुर्गों के साथ बड़े होते हैं !!
उस घर के बच्चे कभी बड़ों का निरादर नहीं करते हैं !!
बुढ़ापा बस बहार है अंदर से वो आज भी जवान है !!
मेरे दादा-दादी कभी मेरे साथ खेलने से इंकार नहीं करते हैं !!
आँगन में झुर्रिया चेहरे की धुप सी खिल रही !!
थी अँधेरे में भी उस घर में धुप खिल रही थी !!

दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को !!
बचपन में मासूम भी बनाए रखता है !!
और समझदार भी बना देता है !!
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी बचपन लौट आता है !!
जब पोता गोद में खेल रहा होता है !!
Birthday Quotes For Grandfather In Hindi
माँ-बाप का तो सर पर बस हाथ काफी होता है !!
पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है !!
वो दादी की लौरी वो दादा के किस्से !!
हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से !!

थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए !!
क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है !!
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी बचपन लौट आता है !!
जब पोता गोद में खेल रहा होता है !!
दादा दादी के बचपन के दिन लौट आते हैं !!
जब पोता- पोती गोद में खेल रहे होते हैं !!
वो घर अनाथ आश्रम से कम नहीं होता !!
जिस घर के बुज़ुर्गों का सवेरा वृद्ध आश्रम में है होता !!
बुढ़ापा तो बस बाहर है !!
अंदर से मेरे दादी दादा आज भी जवान हैं !!

दादा दादी अब भले ही ना रहे हों इस दुनिया !!
में मगर इस दिल में उनकी जगह हमेशा रहेगी !!
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी बचपन लौट आता है !!
जब पोता गोद में खेल रहा होता है !!
Birthday Quotes For Grandfather In Marathi
माँ-बाप का तो सर पर बस हाथ काफी होता है !!
पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है !!
ताक़त कम होने के बावजूद भी मुझे गोद में उठाने का !!
शौंक था मेरे दादा-दादी की तो बात ही निराली है !!

थकान हो जाती हैं उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में पर पोते के !!
साथ खेलते हुए दादा-दादी की कभी सांस नहीं चढ़ती !!
रोने लगता तो हँसाने आ जाते थे मुझे प्यार करते !!
करते मेरी गलती का भी एहसास दिला देते थे !!
काश ये जिंदगी मुझे कुछ पलो के लिए पीछे !!
लौटा दे मुझे मेरी दादी माँ के करीब पंहुचा दे !!
दादी का साया जब तक साथ था !!
तब तक हर बुरी बला से मेरा दूर का वास्ता था !!
जब भी मेरी जिंदगी में मुसीबते आती थी !!
मेरी दादी के आगे उनकी एक भी नहीं चल पाती थी !!
एक पोते का कर्त्तव्य अपने दादा !!
दादी को सहारा देना नहीं होता !!
अपितु सहारा बनना होता है !!

वो घर अनाथ आश्रम से कम नहीं है !!
जिस घर के बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में रहे हैं !!
थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए !!
क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है !!
Birthday Wishes Quotes For Grandfather
दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम !!
भी बनाए रखता है और समझदार भी बना देता है !!
उस घर के संस्कार उन घर के लोगों से कभी अलग !!
नहीं होते जहाँ बुजुर्ग अपने बच्चों के साथ रहते हैं !!

दादा-दादी का तज़ुर्बा बच्चों को देता है मायूसी !!
अपने पोती पोतों को प्यार करने में वे नहीं करते कंजूसी !!
दादा-दादी को सहारा नहीं देना !!
दादा
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे!!
प्रेमी- शाहजहां जितना लड़की- तो ताजमहल बनवाओ!!
प्रेमी- जमीन खरीद ली है बस तुम्हारे मरने का !!
इंतजार कर रहा हूं!!
क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा
किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है!!
टप्पू: सर वो आज पूजा स्कूल क्यों नहीं आई!!
फिर क्या टप्पू की हो गई पिटाई!!
पत्नी टेबल पर चढ़ कर घर साफ करते-करते गाना गा रही थी!!
अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम!!
तभी पति ने भी गाना शुरू किया – अगर तुम गिर जाओ दूसरी ढूंढ लेंगे हम…!!
बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है!!
शादी में दूल्हे के भाई को डांस न करता देख
एक खूबसूरत लड़की पास आकर बोली!!
लड़की- हैंडसम है और डांस करना नहीं आता है!!
लड़का-मैडम नाचती तो लड़कियां हैं!!
हम तो भोले के भक्त हैं पी कर तांडव करते हैं!!
लड़का बैग से चिलम निकाल बोला-कहें तो तांडव कर दिखाएं!!