Zindagi KA Safar shayari
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं !!
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
“निदा फाजली !!
अजब मुसाफ़िर हूँ मैं मेरा सफ़र अजीब !!
मेरी मंज़िल और है मेरा रस्ता और !!

क्या बताऊं कैसे गुज़र रही है राह-ए-ज़िंदगी !!
शामें तन्हा है और रातें अकेली !!
हर एक इन्सान के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं !!
कभी न कभी एक ऐसा दौर आता है !!
जब हम परेशानियों से घिर जाते हैं !!
जीवन में कई बार हम बहुत कुछ खो देते हैं !!
ऐसे समय पर दर्द बहुत होता है !!
और इंसान हताश हो जाता है। जब सब !!
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में !!
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूँढ़ती रही !!
अब्दुल हमीद अदम !!
आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था !!
रुकते तो सफर छूट जाता !!
और चलते तो हमसफर छूट जाता!!
जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं !!
जिंदगी बड़ी अनमोल है !!
और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है !!

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो !!
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो निदा फ़ाज़ली !!
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में!
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ!!
Zindagi KA Safar shayari
अकेले ही तय करने होते है !!
कुछ सफर हर सफर में हमसफर !!
नहीं होत !!
जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब !!
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है !!

ये बस माँ की दुआओं का असर है !!
की आज इस बेजान जिन्दगी में भी थोड़ा सफर है !!
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना !!
सफर में अभी और भी क़िरदार !!
निभाने है!!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल !!
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा !!
~अहमद फ़राज़!!
उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम !!
सफर गुजर गया मगर फिर भी !!
मंजिल की आश में रहे हम! !!
कभी शहर है तो कभी गावं है !!
ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाँव है !!
तुझे तेरा हमसफर मुबारक !!
मुझे मेरा सफर मुबारक !!
मिलेंगे कभी राह में हम !!
तो होगा ये समा मुबारक!!

मुझे तो पता था तु कही और का मुसाफ़िर था!
हमारा शहर तो बस यूं ही !!
तेरे रास्ते मैं आ गया था!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है !!
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है !!
मार डालती ये दुनिया कब की हमे !!
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है !!
Zindagi KA Safar
ज़ख्म कहाँ-कहाँ से मिले हैं !!
छोङ इन बातों को !!
ज़िंदगी तू तो बता !!
सफर और कितना बाकी है!!
हमे तो पता था तु कहीं और !!
का मुसाफ़िर था !!
हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे !!
रास्ते मैं आ गया था !!

ना पूछो के मंजिल का पता क्या है !!
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो !!
रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो !!
फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो !!
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो !!
नज़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो !!
हजारों फूल देखें है इस गुलशन में पर !! !!
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो !!
ना पूछो के मंजिल का पता क्या है !!
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो !!
रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो !!
फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो !!
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के !!
सफर अनजाने ने !!
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं !!
जो पढ़ाया सबक जमाने !!
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना !!
सफर में अभी और भी क़िरदार
निभाने है !!
तुझे तेरा हमसफ़र !!
मुबारक़ !!
मुझे मेरा सफर मुबारक़ !!
मिलेंगे कभी राह में हम !!
तो होगा ये समा मुबारक !!

निकला था घर से मंजिल !!
की और !!
आज तक मालूम नहीं पड़ा !!
अभी सफर कितना बाकी है !!
हे नया सफर नयी राह !!
मगर ख़्वाब वहीं मंजिल वहीं !!
उम्र बिना रुके सफर कर रहीं है !!
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े है !!
Aakhri safar
शाम हो रही है सफर में चलते चलते !!
बदनाम हो रही है जिन्दगी !!
उस हमसफ़र की याद में जलते जलते !!
चुपचाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में !!
तुम्हारी नजर पड़ी और गुमराह हो गए!!

कर रही है अभी तय सफर ज़न्दगी !!
कहीं ना कहीं तो होगी बसर ज़िन्दगी!!
जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल !!
अब फिर नहीं आएंगे !!
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की !!
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे!!
दोस्तों 4 दिन की जिंदगी है जैसा चाहो वैसा जी लो !!
समय कब गुजर जाए पता भी नही चलता। अगर कुछ सपने हैं !!
तो उन्हें पाने की !!
जिंदगी का सच तो यही है यहाँ कभी गम तो कभी ख़ुशी है !!
कोई ख़ुशी से खिलखिला रहा है !!
कोई अपने गमों को बाँट रहा !!
जिंदगी बहुत ही हसीन है !!
जिंदगी हर दिन कुछ न कुछ सिखाती है !!
कभी हंसाती है तो कभी सताती है !!
जब भी निराशा और हताशा के बादल छायें !!
हर एक इन्सान के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं !!
कभी न कभी एक ऐसा दौर आता है !!
जब हम परेशानियों से घिर जाते हैं !! ऐसे !!

जीवन में कई बार हम बहुत कुछ खो देते हैं !!
ऐसे समय पर दर्द बहुत होता है !!
और इंसान हताश हो जाता है। जब सब !!
ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र !!
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं !!
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर !!
कोई समझा नहीं कोई जाना नही !!
Adhuri khwahish shayari in hindi
आँखों को अश्क का पता न चलता !!
दिल को दर्द का एहसास न होता !!
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र !!
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता !!
इन अजनबी सी राहों में !!
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये !!
बीत जाये पल भर में ये वक़्त और !!
हसीन सफर हो जाये !!

आगे सफर था और पीछे !!
हमसफ़र था !!
रुकते तो सफर छूट जाता !!
और चलते तो !!
हम सफर छूट जाता !!
न पूछो के मंजिल का पता क्या है !!
अभी बस सफर है सफर का !!
दीदार होने दो !!
मायूस हो गया हूं जिंदगी के !!
सफर से इस कदर की !!
ना खुद से मिल पा रहा हूं ना !!
मंजिल से !!
न थके है पाँव कभी ना ही !!
हिम्मत हारी है !!
मैंने देखे है कई दौर और आज !!
भी सफर जारी है !!
जरूरत कहा ख़तम होती है !!
जिंदगी के सफर में !!
चलते ही रहना पड़ेगा मंजिल !!
को पाने में !!
जिंदगी वहीं है जिसमे उठना !!
गिरना और
धूमना फिरना लगा रहता है !!

वो इंसान कभी मार नहीं खा सकता !!
जिंदगी के सफर में !!
जिसको जीना बुरे हालातों ने !!
सिखाया हो !!
शौक ए सफर कहाँ ले गया हमें !!
हम जिसको छोड़ आये है मंजिल !!
वहीं तो थी !!
Akele aaye the akele jana hai
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती !!
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से !!
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ !!
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ !!
ग़ुलाम मुर्तज़ा राही !!

सफलता के सफर में कोई !!
भाग लेता है !!
तो कोई एक असफलता से डर !!
कर भाग लेता है !!
लिखावट तो खूब है इन लकीरों की !!
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया !!
मगर मंजिलो को लिखने तक का !!
किनारा तक नहीं छोड़ पाया !!
उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम !!
सफर गुजर गया मगर फिर भी !!
मंजिल की आश में रहे हम !!
शाम हो रही है सफर में चलते चलते !!
बदनाम हो रही है जिन्दगी !!
उस हमसफ़र की याद में जलते जलते !!
तेरे बिन इस सफर में ख़ाली अँधेरा है !!
तुम मिलों तो ये सफर खुद ही एक सवेरा है !!

जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं !!
जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं !!
की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। !!
दहशत सी होने लगी है इस !!
सफर से अब तो !!
ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे !!
ख़त्म होने से पहले !!
Akeli zindagi shayari
अकेले ही गुजारना है !!
जिंदगी का सफर !!
राह पर जो मिलेंगे वो मुसाफिर है !!
मेहमान की तरह घर से !!
आते जाते !!
बेघर हो गए है हम कमाते !!
कमाते !!

सफर में धूप तो होगी जो चल !!
सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल !!
सको तो चलो !!
अजीब सी पहेलियाँ है मेरे हाथों !!
की लकीरों में !!
लिखा तो है सफर मगर मंजिल !!
का निशान नहीं !!
दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर !!
बस यही सोचती है हर पल !!
के इस शहर से उस शहर तक का !!
सफर कितना सुहाना हो गया है !!
सफर ए-जिंदगी का मुकाम तो बता !!
मौत आती किधर से है अरे उस !!
पते कानाम तो बता !!
मुसीबते लाख आएंगी जिंदगी कि !!
राहों में !!
रखना तू सबर मिल जाएगी तुझे !!
मंजिल एक दिन !!
बस जारी रखना तू सफर !!
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में !!
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही !!

जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल !!
अब फिर नहीं आएंगे !!
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की !!
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे। !!
हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है !!
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने !!
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है !!
Copy cat status in hindi
सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है !!
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी !!
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है !!
हसीन सफर के हसीन नज़ारे है !!
लकीरों में ढूंढ रहें है मंजिल देखो !!
कमबख्त इतने किस्मत के मारे है !!

मेरी तन्हाइयों को दूर कर मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये !!
इस जिन्दगी के तनहा सफर में किसी अपने का मिलन हो जाये !!
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो !!
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो निदा फ़ाज़ली !!
वो जिंदगी में क्या आये !!
बदल गयी जिंदगी हमारी !!
वरना
सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी !!
धीरे-धीरे !!
दिल से मांगी जाए तो !!
हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं !!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
दिल से मांगी जाए तो !!
हर दुआ में असर होता है !!
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं !!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है !!
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन !!
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना !!
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन !!
अपने काबू में हर हालत रखना !!

मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन !!
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना !!
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन !!
अपने काबू में हर हालत रखना !!
मशहूर हो जाते हैं वो !!
जिनकी हस्ती बदनाम होती है !!
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर !!
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं !!
Ghumne ki shayari
मशहूर हो जाते हैं वो !!
जिनकी हस्ती बदनाम होती है !!
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर !!
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं !!
मशहूर हो जाते हैं वो !!
जिनकी हस्ती बदनाम होती है !!
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर !!
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं !!

रहेंगे दर्द जिंदगी में !!
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा !!
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को !!
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा !!
उम्र बीत गयी लेकिन !!
सफ़र ख़त्म न हुआ !!
इन अजनबी सी राहों में जो !!
खुद को ढूँढने निकला !!
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का !!
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का !!
बढ़ाते रहना कदम !! मत रुकना कभी !!
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का !!
इन अजनबी सी राहों में !!
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये !!
बीत जाए पल भर में ये वक़्त !!
और हसीन सफ़र हो जाये !!
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर !!
इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा !!
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन !!
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा !!
मंजिल बड़ी हो तो !!
सफ़र में कारवां छूट जाता है !!
मिलता है मुकाम तो !!
सबका वहम टूट जाता है !!

सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है !!
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं !!
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में !!
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं !!
सफ़र-ए-जिंदगी में !!
ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं !!
खुदा की रहमतों का !!
वरना !!
यारों वजूद क्या होगा !!
Hai tere sath safar
सफ़र-ए-जिंदगी में !!
ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं !!
खुदा की रहमतों का !!
वरना !!
यारों वजूद क्या होगा !!
तेरी जिंदगी की असलियत का !!
जब तुझ पर असर होगा !!
असल में उस समय ही !!
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा !!

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर !!
सफ़र सफ़र है मेरा इंतजार मत करना !!
मोहोब्बत के इस सफर ने बड़ा जलाया है !!
आंसू सुख जाने के बाद भी कमबख्त ने !!
बड़ा रुलाया है !!
निकल पड़े हो सफर में तो अंजाम जान लो !!
इन राहों पर मिलेंगी कई मुश्किलें !!
तुम थोड़ा सब्र से काम लो !!
दर्द भरी राहें जब भी सफर में आयेंगी !!
देखना मंजिलों तक के तेरे इस सफर को !!
ये और ज्यादा बढ़ायेंगी !!
हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है !!
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने !!
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है !!
जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल !!
अब फिर नहीं आएंगे !!
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की !!
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे !!

न मंजिल ही मिलती है !!
न कारवां ही मिलता है !!
जिंदगी के इस सफ़र में !!
न खुशियों का जहाँ मिलता है !!
रहेंगे दर्द जिंदगी में !!
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा !!
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को !!
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा !!
Good Night Love Quotes In Hindi
Hum the aise safar pe chale
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का !!
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का !!
बढ़ाते रहना कदम !!
मत रुकना कभी !!
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का !!
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का !!
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का !!
बढ़ाते रहना कदम !!
मत रुकना कभी !!
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का !!

जिंदगी बेहतर तब होती है !!
जब हम खुश होते है लेकिन जिंदगी बेहतरीन तब हो जाती है !!
जब हमारी वजह से लोग खुश होते हैं !!
ज़िन्दगी को खुली किताब ना बनाओ क्योंकि !!
लोगों को पढ़ने में नहीं पन्ने फाड़ने में ज्यादा मज़ा आता है !!
चुपचाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में !!
तुम्हारी नजर पड़ी और गुमराह हो गए !!
दगी का सफ़र वो जो धूप का किया हो !!
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली !!
आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था !!
रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता !!
आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था !!
रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता !!

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी !!
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी !!
कुछ ज़रूरतें पूरी !!
कुछ ख्वाहिशें अधूरी !!
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी !!
आँखों को अश्क का पता न चलता !!
दिल को दर्द का एहसास न होता !!
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र !!
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता !!
Kiss karne wali shayari
अपनी तरह से जिंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए !!
वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत होती है !!
जिंदगी में बुरा वक्त सिर्फ इसलिए आता है !!
की अपनों में छिपे गैर और गैरों में कितने अपने नजर आ जाए !!
जिंदगी का सफर शायरी !!

अपनी तरह से जिंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए !!
वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत होती है !!
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन !!
एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा !!
आज तक उस थकान से दुख रहा है बदन !!
एक सफ़र किया था मैंने ख़्वाहिशों के साथ अपनी मर्ज़ी से कहाँ !!
अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
रहेंगे दर्द जिंदगी में !!
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा !!
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को !!
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा !! !!
सफ़र-ए-जिंदगी में !!
ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं !!
खुदा की रहमतों का !!
वरना यारों वजूद क्या होगा !!
मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है !!
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं !!

टूटा हूँ ठोकर भी खा चूका दर-बदर मैं !!
र छोड़ ना सका कुछ अलग ही नशा है !!
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है !!
मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है !!
Manjil par shayari
मुसाफ़िरत का वलवला सियाहतों का मश्ग़ला जो !!
तुम में कुछ ज़ियादा है सफ़र करो सफ़र करो !!
माना की ज़िंदगी में गम बहुत है !! क
भी सफर पर निकलो और देखो खुशियां !!

अगर अपने आप से ऊब जाए तो जरूर सफर पर निकल जाय !!
हो सकता है की आपकी ज़िंदगी संवर जाए !!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई !!
मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा !!
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन !!
एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा !!
ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल कट ही जाएगा !!
सफ़र आहिस्ता चल एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर कौन है !!
किस राह पर आहिस्ता चल !!
तुझे तेरा हमसफर मुबारक !!
मुझे मेरा सफर मुबारक !!
मिलेंगे कभी राह में हम !!
तो होगा ये समा मुबारक !!
हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया !!
ग़ैरों से करते रहें वो गुफ़्तगू !!
और हर बार बेवफ़ा हमें बताया !!

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं !!
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है !!
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना !!
सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं !!
Manjil quotes in hindi
दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर !!
बस यही सोचती है हर पल !!
के इस शहर से उस शहर तक का सफर !!
कितना सुहाना हो गया है !!
कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूं !!
हर मोड़ पे तुझे छोड़कर तुझमें ही मिल जाता हूं !!

तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर !!
बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं !!
तुमसे दूर जाने के सफर में !!
हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें !!
अच्छा नहीं होता सफर के बीच में जाना !!
ऐसे नहीं निभती कसमें मोहब्बत की !!
अभी तो बस चंद लफ़्ज़ों में ही !!
समेट कर रखा ह तुम्हें !!
किताबों का सफ़र तो अभी बाकी ही है !!
सफ़र का मज़ा लेना है तो !!
सामान कम रखिए !!
जिंदगी का मज़ा लेना है तो !!
अरमान कम रखिए !!
सफर ये लम्बा बड़ा है !!
एक और सहारा दे मौला !!
एक बार तुने दे दिया !!
एक और ईशारा दे मौला !!

यू तो कई मुसा़फीर आये और गये !!
पर वो जो कुछ पल ठहरा !!
जिदगीं के मायने बदल गये !!
चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा !!
ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा !!
Manjil status in hindi
लम्हें भटक रहे हैं !!
हर पल हर पहर में !!
चल रहा हूँ मैं !!
या है ये वक़्त सफ़र में !!
कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए !!
मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लये !!

ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं है !!
रस्ते काँटों से भरे होते है !!
उन रास्तों पर चलना पड़ेगा तुझे !!
ज़िन्दगी का सफर तय करने के लिए !!
ज़िन्दगी का सफ़र करने निकला मैं !!
ज़िन्दगी बनाने निकला मैं !!
लगा था बड़ा आसान होगा !!
ये ज़िन्दगी का सफ़र !!
लेकिन मुश्किलों से भरा निकला ये !!
ज़िन्दगी का सफ़र किया करो !!
मंज़िल को पाने के लिए !!
एक दिन मंज़िल पा लोगे तुम !!
ज़िन्दगी का सफ़र करते करते !!
एक खूबसूरत महबूबा है ये ज़िन्दगी !!
इससे सच्चा प्यार तुम करलो !!
ये कहीं नहीं जाएगी तुम्हे छोड़ के !!
जब तक है जान जब तक है जान तुम्हारी !!
जिंदगी से जंग स्टेटस !!
ज़िन्दगी एक सफर ही नहीं !!
ये तो एक शिक्षा भी है !!
जिसने ये शिक्षा हासिल करली !!
उसे मंजिल मिल गयी समझो !!
उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे !!
इस ज़िन्दगी के सफ़र में !!
तुम पीछे कभी मत हटना इस सफ़र से !!
अगर मंज़िल तक पहुँचना है तो !!

प्यार का दूसरा नाम ही तो ज़िन्दगी है !!
सफर करते करते दोनों मिल गए मुझे !!
उसी का नाम ही तो मंज़िल है !!
कोई हार जाता है !!
तो कोई जीत जाता है ये सफ़र !!
ये ज़िन्दगी का एक सफर है दोस्तों !!
जो हर कोई बड़ी शिद्दत से करता है !!
Manzil quotes in hindi
पता ज़िन्दगी का कोई नहीं जानता !!
सफर करते रहना चाहिए !!
अगर रास्ता न मिले मंज़िलों का !!
तो रास्ता खुद बनाना चाहिए !!
सफर अकेले का ही होना चाहिए !!
जितना अकेले को ही है !!
ज़िन्दगी का सफ़र करते रहना चाहिए !!
मंज़िल पाना तुझे अकेले को ही है !!

कड़कती धूप में निकला मैं !!
एक अनजान रास्ते पर !!
सोचा रास्ते खुद ले जायेंगी मंजिल तक !!
लेकिन रास्ता खत्म ही नहीं हुआ अब तक !!
जब निकला ज़िन्दगी के सफ़र पर !!
तो मंजिल दिख नहीं रही थी !!
आज जब मंजिल मिल गयी !!
यही ज़िन्दगी का आखरी सफर साबित हुआ !!
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में !!
रखना तू सबर !!
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन !!
बस जारी रखना तू सफ़र !!