हेलो दोस्तों आज हम लेकर आए हैं Bewafa Dard Bhari Shayari के माध्यम से उन प्यार करने वालों की, उन प्यार करने वालों के लिए है, जिनको कभी ना कभी प्यार मे बेवफाई मिली है, हालांकि उस समय ये जान पना मुश्किल था, की उनकी बेवफाई का कारण क्या रहा होगा, लेकिन बेवफाई से जो दिल पे गुजरती है, उसका अंदाजा तो वही लगा सकते है, जो इस दौर से गुजरे हो
पेश है कुछ दिल को छु लेने बेवफा शायरी : वो दर्द, उनकी बेतहाशा यादें, बदहोशी, और बहुत कुछ सहना पड़ता है। महसूस कीजीए उस पल को जिसमे आप दुनिया की सबसे तकलीफ समय से अपने आप को सम्हाले है। और बायाँ कीजीये अपने तकलीफों को उनसे, जिसने आपके साथ बेवफाई की हो, इस बेवफा शायरी के साथ। आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा,
(1) प्रेम से भरा हुआ है, अधूरा रह गया है,
(2) वक्त हमेशा हमें सिखाता है, कि सपने टूटे हैं, लेकिन पूरे नहीं होते,
(3) समय आने पर समय पर जवाब न देने वालों का क्या समर्थन होगा,
(4) घटनाएं सभी हल्की हैं, फिर भी दर्द भारी आँसू निकल रहे हैं,
(5) किसी से इतनी उम्मीद न करें कि आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं,
मैं सोचती थी तेरे प्यार से गहरा कुछ नही !!
पर तूने जख्म देकर मुझे बेगाना कर दिया !!
तेरे बिना साथिया तन्हा जिया ना जाए !!
तेरी बेवफाई का जहर अब पिया ना जाए !!

तेरी आंखें बता देती है बेवफाई के सारे राज !!
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात !!
तब कभी फुर्सत से मिलेगे वो हमसे !!
जब हम दम तोड़ देगे जिंदगी की राहो मे !!
दर्द जिंदगी में कुछ इस तरह बढ़ने लगे है !!
जो रिश्ते दिल से थे वो मुझसे दूर जाने लगे है !!
जाना था तुझे किसी और की बाहो में तो !!
फिर क्यो लाया तू मुझे इस फरेबी प्यार की राहो में !!
दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया !!
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नही होती !!
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की !!
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की !!

फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में !!
तुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल !!
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया !!
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया !!
Death Anniversary Quotes In Hindi
bewafa dard bhari shayari
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से !!
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गये !!
एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता है की !!
बेहतर होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते !!

मत रखना उम्मीद इस दुनिया में हमदर्दी की !!
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले !!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा हैं !!
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा हैं !!
फर्क है तुम्हारी और मेरे दर्द में !!
तुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल !!
क्सर ठहर कर देखता हूँ मैं अपने पैरो के निशान !!
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना !!
आजअकेला हूँ तो क्या हुआ!!
कोई था मेरा अपना भी कुछ वक़्त पहले !!
समजने समजाने मे ही गुजर गई तू !!
ए जिन्दगी तूजे एकबार भी जी न पाए हम !!

कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये !!
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये !!
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में !!
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम !!
dard takleef shayari
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही !!
पर दिल चाहता है आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !!
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया !!
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से !!

याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की !!
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की !!
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है !!
लेकिन बिता हुआ कल फिर से रुला देता है !!
ना जाने कोई मज़बूरी है ना तो कोई लाचारी है !!
बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है !!
वो हमसे मिली भी तो बेवफा बन के मिली !!
मेरे गुनहा उतने नहीं थे जितनी मुझे सजा मिली !!
बहुत अजीब होते हैं ये प्यार करने वाले !!
इनसे बेवफाई करो तो रोते हैं वफा करो तो रुलाते हैं !!
जरुर कोई ऐसा दखल दे चुका है तेरी जिंदगी मे !!
जो मेरी याद आने का मौका नही देता !!

फुर्सत मे याद करना हो तो, कभी मत करना !!
मै तन्हा जरुर हू, लेकिन फूजूल नही !!
गम तो बहुत है राधे की इश्क अधुरा रहा मेरा !!
लेकिन तसल्ली भी बहुत है, बर्बाद तो पूरे हुये !!
Best Radha Krishna Quotes In Hindi
bewafa dost shayari
मांग का सिंदूर रिश्ते का गवाह हो सकता हौ !!
लेकिन सच्चा प्रेम का नही !!
खुद ही जिद पे उतरता है, खुद ही मान जाता है !!
देखो ये दिल हमारा, खुद ही खुद को समझाता है !!

दुनिया मे सबसे ज्यादा वही उदास रहता है !!
जो खुद से ज्यादा, दुसरो की फिक्र करता है !!
हमने कहाँ आज झूठ का दिन है !!
वो मुस्कुरा के बोली, फिर तुम मेरे हो !!
माना आग नही थी, फेरे नही थे !!
इसका मतलब ये नही की, हम तेरे नही थे !!
अपनी जिंदगी मे एक बात याद रखना !!
मेरी जिंदगी मे, तुम्हारी सबसे अलग जगह थी !!
आज उस प्यार से बात हुई !!
जिससे बिछडे वर्षो हो गये !!
जो तुमने चाहा था, अगर वो नही मिला !!
तो जो मिला है उसे, चाहकर देखो !!

कई चेहरे आये इस दिल को सजाने के लिये !!
लेकिन दिल जिद मे अडा था, वो नही तो कोई नही !!
जिनका इरादा होता है, साथ निभाने का !!
वो जनाने के पीछे, जनाजा लगा देते है !!
Best Cute Love Shayari In Hindi
dard block shayari
फिक्र तो तेरी आज भी करते है !!
बस जिक्र करने का हक खो दिया !!
एक तरफ मुहब्बत को दिल मे पाले बैठा हू !!
तुम्हारे इंतजार मे खुद को सम्हाले बैठा हू !!

हवाओ मे आज फिर, उसकी महक आई !!
वो नही आया, बस उसके आने की खबर आई !!
किसी खामोस कहानी की तरह रहता है !!
दर्द हर आंख मे पानी की तरह रहता है !!
बिना जिस्म को छूये !!
जो रुह से लिपट जाये इश्क है !!
मै पत्थर हू जो मेरे सर पर इल्जाम आता है !!
कही भी आइना टूटे, मेरा ही नाम आता है !!
खाली जेब वाला मर्द !!
दुनिया के हर औरत कि नजर मे बदसूरत होता है !!
वो दिल लगा के मेरे दिल से खेलते रहें !!
हम सर झुका के सारे सितम झेलते रहें !!

तुम्हारी यादों से अक्सर लिपट के रोते हैं !!
तुम्हारे ज़ख्म अपने आंसुओं से धोते हैं !!
खाली नहीं जाएंगे मेरे अश्क़ बेवफा !!
रोयेगी इक दिन याद करके मेरी वफ़ाएं !!
Best Aap Hamesha Khush Rahe Shayari
Bewafa Dard Bhari Shayari In Hindi
बेवफ़ाई पे तेरी जी है फ़िदा !!
क़हर होता जो बा-वफ़ा होता !!
शिकायत नहीं अब तेरी बेवफाई से !!
शर्मिंदा खुद पे हूँ कि, तुझे प्यार किया था !!

जो दर्द भरी बेवफा शायरी में तूने !!
शुक्रगुज़ार उसका हमेशा मैं रहूंगा !!
दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत !!
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला !!
होता नहीं यकीन कि तुम निकले बेवफ़ा !!
भरोसा किसी और पे अब कैसे हम करें !!
भूल पाना उसको मुमकिन ही नहीं है !!
क्या हुआ जो प्यार मेरा बेवफा सही !!
तेरी बेवफाई पे देखना किताब छपेंगे !!
तेरी बेहयाई, इक दिन बेनकाब छपेंगे !!
बहोत चुभते हैं आँखों में, ये टुकड़े खवाबों के मेरे !!
दिखाए बेवफ़ा ने जो, अपनी झूठी बातों से !!

टाइम पास करने के लिए टीवी सीरियल्स देखिये !!
यूँ ही किसी के दिल से ऐसे नहीं खेलिए !!
तूने किया जो मेरे साथ उसका गिला नहीं !!
बस इतना बता दे मुझे अब जिऊँ किस तरह !!
Best New Cute Shayari In Hindi
bewafa sanam shayari
उसकी बेवफाई का कुछ गिला नहीं !!
शायद उसको मुझसे कुछ भी मिला नहीं !!
बेवफाओं के लिए भी इक शहर होना चाहिए !!
सरकार पे इस बात का असर होना चाहिए !!

तेरे चलते दर्द से करार हो गया !!
सुन बेवफा दर्द भरी शायरी से प्यार हो गया !!
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा !!
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!
मेरी आखो से बहने वाला ये आवारा से आँशु !!
पूछ रहे है इन पलकों से तेरी बेवफाई की वजह !!
रुशवा क्यों करते हो प्यार को, दुनिया वालो !!
मेहबूब तो तुम्हारा बेवफा है, तो प्यार का क्या गुन्हा है !!
बेवफाई की हद जानते हो दोस्तों !!
वह हमसे किसी और के लिए प्यार करना सीखती रही !!
जब भी मैं बेवफाई के बारे में सोचता हूं !!
आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं !!

हमारी सेहत भी न जान सके हमे लाचार देखकर !!
और उन्हें हम कुछ नहीं बता सके खुश देखकर !!
इश्क में बेवफाई का चलन है !!
साहब वफा करने वालो को !!
ये जमाना दर्द के सिवाय कुछ नही देता !!
bewafa ladki ke liye shayari
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो !!
नही पर दिल चाहता है आखरी सास !!
तक तेरा इंतजार करू !!
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की !!
और बेवफा कौन है तुम तो ये बताओ कि !!
आज ‘तन्हा’ कौन है !!

लफ़्ज़ों को मेरे फरेब मत समझना !!
सताए जब भी याद हमारी तो !!
मिलने की दुआ मत करना !!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे !!
दास्तां सुनकर खामोशी तुम !!
समझोगी नहीं और बयां हमसे होगी नहीं !!
कभी बेवफा लोगो की तारीफ भी कर दो !!
इतना प्यार किया था तो इज़हार भी कर दो !!
फिर एक दफा उस प्यार को याद भी कर लो !!
बहुत बहुत रोएगी जिस दिन मै याद !!
आऊँगा और बोलेगी एक पागल था जो !!
पागल था सिर्फ मेरे लिये !!
चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे !!
दास्तां सुनकर खामोशी तुम समझोगी नहीं !!
और बयां हमसे होगी नही !!
किसी को न पाने से ज़िंदगी !!
खत्म नहीं हो जाती, पर किसी को !!
पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता !!

क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की !!
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की !!
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की !!
एक बात यह भी सच है जनाब कि !!
धोखा कोई एक देत है, और !!
भरोसा सबसे उठ जाता है !!
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
जब वफ़ा की बात आई तो हमने !!
दिल हाथ पे रख दिया, उसने कहा कोई और काम करो !!
ऐसे खिलाड़ियों से हम रोज खेला करते हैं !!
उनके इक वादे पे हमने !!
दिल निसार किया ये बात और है कि !!
उन्होंने हमे छोड़ किसी और से प्यार किया !!

तुमने मुझे धोखा दिया, ये फ़ितरत थी तुम्हारी !!
खता न थी गलती मेरी थी कि मैं समझा नहीं !!
के तुम्हारे खून में वफ़ा न थी !!
जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं !!
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं !!
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है !!
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है !!
अक्सर ऐसा मेरे साथ होता है !!
दुनिया की भीड़ से तनहा रह जाता हूं !!
मुस्कराहट तो होंठो पर रहती है !!
मगर दिल मे छिपे दर्द को !!
मैं ऐसे ही सह जाता हूं !!
हर धड़कन में एक राज़ होता है !!
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है !!
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की !!
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है !!
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम !!
ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम !!
आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे तकलीफ़ होती है !!
कभी उसी शख्स की जान थे हम !!
दिल किसी से तब ही लगाना !!
जब दिलों को पढ़ना सीख लो !!
वरना हर एक चेहरे की फितरत में !!
ईमानदारी नहीं होती !!

झूठे अल्फ़ाज़ तो नही मेरे !!
इन पर तो बेवजह शक ना कर !!
अब तो नाम भी याद नही हमारा !!
ऐसे बेवफाई तो हमसे ना कर !!
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया !!
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया !!
क्या हुआ हम हुए जो उदास !!
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया !!
Best Good Morning Hindi Shayari
dardnak shayari hindi
सह लेता हु दर्द मगर जाहिर नही होने देता !!
आंखे कभी अश्को से भरने नही देता !!
टूट जाऊ कितना भी मैं !!
मगर इन्हें बिखरने नही देता !!
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना !!
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे !!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर !!
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे !!

दिल मे कभी ऐसी तमन्ना नही थी !!
कि तुम्हे भुला दु कभी ऐसी आरजू ना की हमने !!
कि तुम्हे रूला दु याद आज भी उतना ही करते है !!
सोचा तुम्हे बता दु !!
दिल तो करता है ख़तम कर दूँ !!
ये दर्द से भरी ज़िन्दगी फिर ख्याल !!
आता है वो नफरत किस से करेंगे !!
अगर हम ही न रहे इस जहाँ में !!
हर ख़्वाईशये पूरी हो ये जरूरी नही होता !!
टूट जाये जब तो कोई किसी के बिन अधूरा !!
नही होता अंधेरे रातो को रोशन !!
करने वाला चाँद भी पूरी रात नही होता !!
अपने हुस्न पर नाज़ करना उसका गुरूर हैं !!
हर दिन नया आशिक़ बनाना उसका सुरूर हैं !!
मेरा दिल उसके बेवफाई पर भी फितूर हैं !!
अब तुम्ही बताओ यारो इसमें मेरा क्या कसूर हैं !!
जो ज़िंदगी है वो ज़िंदगी मे नही हैं !!
जिसका इबादत करूँ वो बंदगी में नही हैं !!
लगता इश्क़ का उसूल ही यही हैं !!
यहाँ दिल से जो चाहता हैं वही दिल्लगी में नही हैं !!
दिल है पर धड़कना नही जानता !!
आशिक़ है पर इश्क़ करना नही चाहता !!
मैंने ही गलती कर दी उससे प्यार करके !!
क्योंकि मेरा दिल जिसे चाहता है वो छोड़ना नही जानता !!

उसके शहर में प्यार के मेले हैं !!
उसकी बेवफाई के हर दर्द झेले हैं !!
मेरे इश्क़ का तग़ज़ा तो देखो !!
उसे पाने के खातिर मौत के खेले भी खेले हैं !!
वफ़ा के समंदर से बेवफाई का साहिल अच्छा है !!
मरहम कितना भी लगाओ ज़ख्म अभी कच्चा हैं !!
ये मुक़ामल इश्क़ की कहानियां मुझे मत सुना !!
इश्क़ के राह में अभी छोटा बच्चा हैं !!
Best Fake Love Quotes In Hindi
बेवफा आँसू दर्द भरी शायरी
मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं !!
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं !!
देकर वो आपकी आँखों में आँशु !!
अकेले में आपसे ज्यादा रोता हैं !!
आँशु मुस्कुराहट से ज्यादा खास होती हैं !!
क्योंकि मुस्कुराहट तो हर किसी के लिए होती हैं !!
मगर आँशु उनके लिए होती हैं !!
जिन्हें हम खोना नही चाहते !!

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ !!
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ !!
जब तक है सांसे मेरी इस ज़िंदगी की !!
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ !!
हर धड़कन में एक राज़ होता है !!
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है !!
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की !!
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है !!
दिल किसी से तब ही लगाना !!
जब दिलों को पढ़ना सीख लो !!
वरना हर एक चेहरे की फितरत में !!
ईमानदारी नहीं होती !!
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना !!
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे !!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर !!
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे !!
दिल तो करता है ख़तम कर दूँ !!
ये दर्द से भरी ज़िन्दगी फिर ख्याल !!
आता है वो नफरत किस से करेंगे !!
अगर हम ही न रहे इस जहाँ में !!
मुहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती है !!
सुना था प्यार में गहराई होती है !!
टूट कर चाहने वाले के नसीब में !!
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है !!

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है !!
ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है !!
कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे !!
आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है !!
जनाजा मेरा उठ रहा था !!
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में !!
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी !!
और कितनी देर है दफनाने में!
Best Whatsapp Shayari In Hindi
bewafa ghazal shayari
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे !!
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे !!
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो !!
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे !!
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती !!
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती !!
लोग मरने की आरज़ू ना करते !!
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती !!

जबकुछ सपने अधूरे रह जाते हैं !!
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं !!
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है !!
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है !!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !!
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी !!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !!
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!
वो सागर नही आंसू थे मेरे !!
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे !!
मंज़िल मिले उन्हे यही आरज़ू थी मेरी !!
इसलिए हम आँसू बहाते रहे !!
किसी और के बाहों में रहकर !!
वो हमसे वफ़ा की बाते करते हैं !!
ये कैसी चाहत है यारो !!
वो बेवफा है जानकर भी !!
हम उन्ही से प्यार करते हैं !!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं !!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं !!
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से !!
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं !!
नफरत को मुहब्बत की आँखोमें देखा !!
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा !!
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा !!
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा !!

बेवफा तो वह खुद थी !!
पर इल्जाम किसी और को ही देती है !!
पहले नाम था मेरा हर वक्त उसके होठो पर !!
अब वो नाम किसी और का ही लेती है !!
हर हीरा चमकदार नहीं होता !!
हर समंदर गहरा नहीं होता !!
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना !!
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता !!
very sad bewafa shayari in hindi
ना करना प्यार कभी किसी मुसाफिर से !!
उनका ठिकाना बहुत दूर होता हैं !!
वो कभी बेवफा तो नहीं होते !!
मगर उनका जाना जरूर होता हैं !!
क्यु एक पल भी तुम बिन रहा नही जाता !!
तुम्हारा एक दर्द भी मुजसे सहा नही जाता !!
क्यु इतना प्यार दिया है तुमने मुझे !!
की तुम बिन मुझ से अब जिया नही जाता !!

बेवफा तेरा मासुम चेहरा !!
भुल जाने के काबिल नही !!
तु है बहुत खुबसुरत मगर !!
दिल लगाने के काबिल नही !!
दिल तोड़ ही दिया है !!
अब जला दो आशियाना मेरा !!
ताकि हम जलकर ख़ाक हो जाएं !!
ना देख सके गैरों के संग मुस्कुराना तेरा !!
बेवफा तूने मुझे कितना सताया है !!
पल पल मुझे कितना रुलाया है !!
जिंदगी थी तुम मेरी कुछ इस कदर !!
पर तुमने तो मुझे बड़ा तड़पाया है !!
मोहब्बत का अजीब करोबार हम ने किया !!
वो बेवफा सही मगर प्यार हम ने किया !!
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको !!
कसूर उनका नहीं “ऐतेबार” हम ने किया !!
बरबाद कर गया वो जिंदगी प्यार के नाम से !!
बेवफाई मिली सिरफ वफा के नाम से !!
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दावा के नाम से !!
खुद भी रो पड़ी वो मेरी मोहब्बत के अंजाम से !!
हम जिंदगी से दूर रहे !!
तेरी खुशी के लिए हर खुशी से दूर रहे !!
इस से भी क्या बढ़कर वफा होगी हम !!
तेरे होते हुए भी तुमसे दूर रहे !!

जब कोई मजबूरी में जुदा होता है !!
जरूरी नहीं है कि वो बेवफा होता है !!
देकर वो तुम्हारी अश्को में आँसू !!
अकेले में तुमसे ज्यादा रोता है !!
तेरा चेहरे पर मेरी आंखें सफर करती है !!
चांद के पहलू में जो रातें सफर करती है !!
में तुजे क्या वफा का सिला दूं !!
तेरे सीने में मेरी सांस सफर करती है !!
Best Quotes for husband In Hindi
दर्द भरी बेवफा शायरी
वफ़ा की उम्मीद मत करो लोगो से !!
लोग वक़्त चलते बेवफ़ा हो जाते हैं !!
मंज़िल की उम्मीद मत करो लोगो से !!
लोग साथ चलते चलते रूख मूड जाते हैं !!
वो तो अपने दर्द को रो-रो के सुनाते रहे !!
हमारी नजरो से आंख चुराते रहे, और !!
हमें बेवफा का नाम मिला, क्योकी हम हर !!
दर्द में मुस्कान चहरे पर लिए घूमते रहे !!

सपना एक लेकिन मुश्किल हजार है !!
तनहाई या गम तो मेरे बचपन के साथी है !!
अब तो ये दिल मौत के लिए भी तैयार है !!
क्यूकी इस जिंदगी में हमें बेवफाओ से प्यार है !!
ना किसी ने दिल से कभी प्यार किया है मुझसे !!
ना किसी के होने से इकरार किया है मुझसे !!
मेरी गुमनाम जिंदगी की राहो से कभी मत गुजरो !!
दगा किसी शक ने हर बार किया है मुझसे !!
ऐ मौत तुझे गले लगाना चाहता हू !!
कितनी वफा है तुझमें आजमना चाहता हू !!
लोगो ने बहुत रूलया है मुझे, तेरा साथ !!
मिले तो लोगो को रूलाना चाहता हूं !!
दिल के करीब आके जब वो दूर हो गए !!
सारे हसीन ख्वाब चूर-चूर हो गए !!
हमने वफा निभाई तो बदनामी मिली !!
और वो बेवफाई करके भी मशूर हो गए !!
इंसान के कांधो पे इंसान जा रहा था !!
कफन में कुछ कुछ अरमान जा रहा था !!
जिस्को मिली बेवफाई प्यार में !!
वफा की तलाश में वो कबीरस्तान जा रहा था !!
न किसी की कसम से जीता है कोई !!
न किसी के गम से मरता है कोई !!
अक्सर मोहब्बत में छोड जाता है वही !!
जिससे पाने के लिए मोहब्बत करता है कोई !!

पत्थर की ये दुनिया जज्बात नहीं समझती !!
दिल में है जो वो बात नहीं समझती !!
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच !!
मगर चांद का दर्द बेवफा रात नहीं समझती !!
हर समुंदर का एक किनारा होता है !!
हर रात का एक सवेरा होता है !!
क्यू कर रहा है ये जुल्म ऐ खुदा !!
क्यू हर बेवफा का एक दीवाना होता है !!
dard umeed shayari
वो तो दीवानी थी, मुझे तन्हा छोड गई !!
खुद न रुक साकी अपना साया छोड गई !!
गम ना सही दिल पर इस बात दुखा है !!
वेवफाई करके बड़ा दिल से तोड़ गई !!
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना !!
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे !!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर !!
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे !!

बाहर जितना खामोसी नजर आ रही !!
अंदर उतना हि शोर है छटपटाहट और !!
बेचैनी से भरे है इंशान !!
लेकिन चेहरे पर मुस्कान कुछ और है !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं !!
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं !!
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी !!
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं !!