आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ !!
पर फिर सोचा उम्र का तकाज़ा है मनायेगा कौन !!
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी !!
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी !!

जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता अजीब है !!
मीलों की दूरिया और धड़कन करीब है !!
इक तेरी याद का आलम है कि बदलता ही नहीं !!
वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है !!
New Dil Status in Hindi
आज हद हो गयी प्यार कीऔर तेरे इंतज़ार की !!
तुम आयी ना वादा करके घडी गुज़र गयी बहार की !!
ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये यादों के सिलसिले !!
में थक सा गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते-देते !!
तुम्हारी आँखों की गहराई मे खोना चाहता हूँ मैं !!
भरकर तुम्हे अपनी बाहों मे सोना चाहता हूँ मैं !!
तझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला ना पाये !!
जितना भुलाना चाहा तुम उतना याद आये !!
हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना !!
मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार याद रखना !!