299+ Best Hindi Shayari Love Story | बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

Best Hindi Shayari Love Story

हज़ार बार देख कर भी जी नही भरता !!
हर बार लगता है बस एक बार देख लें !!

मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले !!
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये !!

अगर तुम मेरे बिना जी सकते हो !!
तो मरेंगे हम भी नहीं !!

तुम्हे एक रोज़ बतायेंगे हम भी !!
तलब कितनी है तुम्हारी !!

वो आख़िरी मुलाकात है ये सोच कर मिली थी !!
और हम यूँ मिले की जैसे मुलाकात पहली हो !!

ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन होजाओ !!
कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं !!

true love love shayari

वापस लौट कर आने कि तकलीफ मत करना !!
मनहूस चेहरे बार बार नहीं देखे जाते !!

मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको !!
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !!

जिनसे मिलना मुहाल होता है !!
इश्क़ उनसे कमाल होता है !!

उसे किसी से मोहब्बत थी और वो मैं नहीं था !!
ये बात मुझसे ज्यादा उसे रुलाती थी !!

 New Breakup Shayari In Hindi 

Leave a Comment