इतना क्यू घबराना ज़िन्दगी से !!
तुम्हारी खुद की है किसी और की थोड़ी है !!
गलतियां हर किसी से होती है !!
किसी से थोड़ी तो किसी से ज़्यादा !!

चलो आज हंस पड़े अपने ग़मो पर !!
हमें हंसता देख गम हमें रुला नहीं पाएगे !!
क्यू लोगों की सोच से सोचते हो !!
कभी खुद को खुदकी सोच से सोच कर देखो !!
और लोग भी तब तक आपके साथ है !!
जब तक आप खुद के साथ है !!
love couple shayari
हिम्मत ना हारने वालो की !!
कभी हार नहीं होती !!
जब मैं कुछ नहीं था,तो कहने वाले बहुत थे !!
और आज कुछ हू ,तो जलने वाले बहुत है !!
भीड़ में तो सब शुमार होते है !!
सिर्फ कुछ ही होते है जो भीड़ से अलग होते है !!
चलो देख ले आज कुछ नए सपने !!
ताकि ज़िंदगी पुरानी-सी ना लगे !!
ख़ुशी सिर्फ मन से है !!
ना की धन से है !!