एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है !!
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है !!
पसन्द बदल सकती है !!
लेकिन प्यार नहीं बदलता !!
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें !!
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें !!
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़ !!
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें !!
प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें !!
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें !!
खामोशियाँ बोल देती है,जिनकी बाते नहीं होती !!
इश्क़ वो भी करते हैं,जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती !!
Best Love Shayari for Boyfriend
ना तुम हमसे मिलो,ना हम गुजारिश करेंगे !!
खुश रहो जहाँ रहो बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे !!
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता !!
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता !!
जो तुम्हें खुशी में याद आए !!
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो !!
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो !!
वह तुमसे मोहब्बत करता है !!
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है !!
पर कभी खत्म नही हो सकती !!