325+Best Love Shayari In Hindi | दिल ही तो था बस भर गया होगा हमसे

love shayari for gf

सुना है मोहब्बत में रात को नींद नही आती तो क्या हुआ !!
हम भी मोहब्बत के पुराने खिलाड़ी है दोपहर को सो जाते है !!

हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे !!
पर याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है !!

जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम !!
तुम्हारी कसम,तुमसे बहुत प्यार करते है हम !!

जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना !!
वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है तेरे साथ होना !!

इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ !!
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू !!

love shayari in hindi

मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो !!
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ !!

तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है !!
तेरी आवाज सुनकर ही,न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है !!

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं !!
भला कैसे बताये आपको !!
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं !!

love shayari

हँसता हुआ_चेहरा तेरा !!
इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं !!

मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब !!
कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है !!

285+Bhai Behan Shayari In Hindi

Leave a Comment