हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं !!
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं !!
मां की ममता के सामने फीका यह जहां है !!
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है !!

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ऐ खुदा !!
तू जिसे आदमी बनाता है,वो उसे इंसान बनाती है !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है !!
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है !!
Maa Ke Liye Shayari in Hindi
सुकून तेरी गोद के सिवा और कहीं नहीं मिला मेरी मां !!
ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया !!
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !!
माँ शब्द की कोई परिभाषा नहीं है !!
यह शब्द अपने आप में पूर्ण है !!
मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है !!
और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं !!
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है !!