कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते !!
महाकाल के दीवाने किसी के बाप से डरा नहीं करते !!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं !!
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान में तो भस्मधारी हूँ !!
भस्म से होता जिनका श्रृंगार में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !!
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है !!
प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है !!
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए !!
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !!
Mahadev Quotes in Hindi
बावरे दिल में नामुमकिन सा प्रेम पाल रही हूँ में !!
सही से शिव सा नहीं शिव से शिव को मांग रही हूँ !!
किसी ने मुझ से पूछा इतने खूबसूरत नहीं हो !!
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं !!
कोई दौलत का दीवाना है कोई शोहरत का दीवाना है !!
शीशे सा दिल है मेरा मई तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हूँ !!
ठण्ड उनको लगेगी कर्मों में दाग है !!
हम तो भोले के भक्त है भैया हमारे सीने में तो आग है !!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान है !!
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है !!