कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है !!
प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है !!
मुझे कुछ भी नही कहना इतनी सी गुजारिश है !!
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो !!

तेरी आरज़ू मे दीवाने हो गए !!
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए !!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की !!
दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है !!
दर्द के तूफानो को सहने लगे है !!
Miss You Love Shayari in Hindi
मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से !!
मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है !!
हजारो महफिले है लाखो मेले है !!
पर जहां तुम नही वहां हम अकेले है !!
दिल तो बहुत चाहता है तुमसे बात करूं !!
दिल की जिद यह है की शुरुआत तुम करो !!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है !!
मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है !!
यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो !!
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!