किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे !!
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे !!
हाथ में गुलाब लिये कल रात वो आयी थी !!
खोला जब दरवाजा मैंने बस उसकी परछाई थी !!

तुम्हारे अंदर भी लाल रंग का खून है !!
यकीन करो तुम्हारे अंदर भी जुनून है !!
मैं तुम्हें अपना सारा प्यार भेजता हूं !!
इससे मुझे आपके दिल को छूने का मौका मिलेग !!
लाल रंग की खूबसूरती का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं !!
यह रंग नहीं मेरे दिल की खुशी का एहसास है !!
Rose Day Quotes for Love in Hindi
जब वो लाल रंग की साड़ी पहनकर आती है !!
तब लाल रंग मेरी Favourite Color बन जाती है !!
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ !!
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ !!
पहली दफा उनको लाल सूट में देखा था !!
आज भी मुझे लाल रंग से और उनसे प्यार है !!
इस गुलाब के साथ मैं आपको !!
अपना दिल और आत्मा देता हू !!
जब मैंने लाल गुलाब और आप को देखा !!
तो मैंने पाया कि आप भगवान की सबसे सुंदर रचना हैं !!