Hello दोस्तों हमारे इस Sanskar Quotes in Hindi मे आपका स्वागत हैं, इंसान का व्यवहार उसके संस्कारों से निर्धारित होता है। संस्कार किसी किताब में नहीं मिलते, ये सीखे जाते हैं अपने परिवार से और अपने घर के बुजुर्ग लोगों से। संस्कार विहीन व्यक्ति पशु समान होता है, हमारे संस्कार ही हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं।
संस्कार का संस्कृत में अर्थ है –शुद्धीकरण अर्थात जो तन और मन को शुद्ध करे वह संस्कार है, किसी ने क्या खूब कहा है, कि बोली बता देती है कि व्यवहार कैसा है, और संस्कार बता देते हैं, कि परिवार कैसा है, हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं, कि इंसानियत ही वो ताकत है, जो हमारी पहचान दुनिया मे बनाती हैं, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा,
जैसा करोगे वैसा मिलेगा !!
ये मैं नहीं, कर्मा कहती है !!
एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र !!
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे !!
हर चीज का जवाब मिलता यहां !!
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !!
“ज़माने बीत गए जब हम अपने गांव से निकले !!
लेकिन आज तक गांव हम से नहीं निकल पाया !!
मैं खुद भी सोचता हूँ, ये क्या मेरा हाल है !!
जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है !!
“उसने हमें सज़ा दी, कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें !!
दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे !!
“रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं यहां इश्तेहारों में !!
इंसान भी बिकते हैं यहां बाज़ारों में !!
“साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में !!
इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है !!
कहाँ शिकायत करूं कि !!
मैं परेशान हूँ खुद से !!
अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे !!
तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे !!
Sanskar Quotes in Hindi
आईना छोड़ो !!
आजकल मैं सपने में भी खुद को ही देखता हूँ !!
“जिसने पहला कदम उठाना सीख लिया !!
वो अंतिम भी उठा लेगा !!
इंसान खुद जिम्मेदार है !!
अपनी अच्छाई और बुराई का !!
अपने आप को खर्च करना पड़ता है !!
पैसा कमाने के लिए !!
जो अपने आप को नहीं बदल सकते !!
उनके लिए कुछ नहीं बदलता !!
जो नहीं मिलते !!
बस वही खूबसूरत होते हैं !!
जो मज़ा अपने पीछे चलने में है !!
वो किसी और के पीछे चलने में नहीं है !!
हर खूबसूरत कहानी के पीछे !!
कई किस्से छुपे होते है !!
अपने पीछे तब तक चलते रहो !!
जब तक तुम्हारे पीछे काफिला ना लग जाय !!
दुनिया में कुछ छोड़ना है !!
तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो !!
izzat quotes in hindi
तेरी खुशबू मेरे ज़हन में ऐसे समां गई है !!
की एक जन्म काफी ना होगा इसे भुलाने के लिए !!
“जिससे में रोज़ मिलता हूँ वो मुझे जानते नहीं !!
और जो मुझे जानते है उनसे मिलना होता नहीं !!
गुरुर में अपनों को अपने नहीं दिखते !!
जैसे छत पे चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता !!
जो सत्य के साथ होते है !!
उनको फिर किसी और की जरुरत नहीं होती है !!
बहुत ज्यादा समझदारी चाहिए उन्हें समझने को !!
जो नासमझी में समझदारी की बातें कर जाते हैं !!
क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मैं प्यार मांगू !!
और तुम गले लग कर कहो ‘और कुछ पागल !!
कुछ चीज़ों को पसंद करने की कोई वजह नहीं होती है !!
वो बेवजह ही खूबसूरत होती है !!
“जब जरूरत थी तो कहते थे कि !!
उसमें वो बात नहीं अब हर बात पर कहते हो, क्या बात है !!
“उसके नाम से भी प्यार हो जाता है !!
तो उसके चेहरे की बात तो पूछो ही मत !!
वक्त सी थी वो !!
कभी वक्त पर नहीं मिली !!
Love Quotes for Husband in Hindi
sanskar quotes in hindi
अब हमारे दोस्त भी पहचान लेते है उसको !!
कहते है उसको ‘तेरी सूरत दिखती है उसकी आँखों में !!
मुश्किलों को आसान कर रहा हूँ !!
अपने आप को शांत कर रहा हूँ !!
बदवा दे भी तो कैसे दें !!
जिन्हें हमने हर दुआ में माँगा था !!
“हमने दिल का ज़ख्म कभी चेहरे पर नहीं आने दिया !!
अगर आपने दिया होता, तो आईने भी रोने लगते !!
आपकी नादानियाँ बयां कर रही है !!
की आप इश्क़ में है !!
मैं शामिल हूँ उसकी ख़ुशी में और उसकी ग़मों में !!
बिना उसके साथ रहे भी !!
काश तुम मुझे समझते !!
तो आज मैं तुम्हारी बाहों में होता !!
आशीर्वाद तुम्हें देते हैं बड़े !!
सर झुकाकर ले लिया करो वो कभी ज़ाया नहीं जाते !!
माना के सुबह अच्छी नहीं !!
पर ये दिन ज़रुर अच्छा जाएगा !!
तुम्हारे ये शब्द ही तो हैं जो तुम्हें मुझसे दूर किए जा रहे !!
वरना तुम हर बार दिल में उतर जाती हो !!
ahankar quotes in hindi
समय खराब नहीं ये !!
आप हो जो समय को समय नहीं दे रहे !!
मुझे बेनकाब करके कब तक शान्त बैठे रहोगे !!
आज नहीं तो कल तो मेरा शिकार बनना पड़ेगा !!
मैं हार गया वो जीत गए !!
सपनो के सौदागर भी अब हमसे रूठ गए !!
समझ में ना आए ऐसी बात क्यों करते हो !!
जो तुम्हारा नहीं उसे अपना क्यों कहते हो !!
जीने कि तमन्ना उसी दिन खत्म हो गई थी !!
जिस दिन तूने मुझे ठुकराया था !!
सारी दुनिया छोड़ कर एक तेरे खातिर आया हूँ !!
और एक तु है जो मुझसे यूँही रूठा है !!
उसकी याद में तन्हा बैठे थे !!
वो है कि मुझे याद करने को तन्हा भी नहीं रहना चाहता !!
मैं अपने शहर का बिगड़ा हुआ नवाब हूँ !!
लोग यून्ही मुझे साहब नहीं कहते !!
छ्ल कपट करते हो और बदले में सुख चाहते हो !!
साहब ये दोनो साथ में तो साथ नहीं दे सकते !!
उसे किसी और पर भरोसा था और मुझे खुद पर !!
वो कमजोर बन गई और मै ताकतवर !!
New Ganesh Chaturthi Status in Hindi
value quotes in hindi
उसने कहा मैं बहुत खुश रहता हूँ !!
मैंने कहा अपने मोहब्बत नहीं कि होगी !!
एक बार दिल को Update करके देखो !!
शायद इस बार मेरा चेहरा दिख जाए !!
ये मेरा व्यवहार ही था जो सबके मन में बस गया !!
वरना तो लोगों को मन से उतरने में समय नहीं लगता !!
इंसान को समझना चाहिए वक्त कि अहमियत !!
वरना वक्त अहमियत बतलाता है तो कष्ट होता है !!
केवल मैं ही रिश्ता निभा रहा था !!
शायद इसलिए रिश्ता टूट गया !!
मैं उसे हर जगह से निकाल सकता हूँ !!
लेकिन ज़हनों से कैसे निकालूं !!
मैं बेहतर हूँ !!
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !!
पाने के लिए तो पूरी दुनिया है !!
लेकिन तेरे सिवा अब और कुछ चाहिए ही नहीं !!
मुस्कुराते चेहरे, राज़ गहरे !!
ना जाने क्यों है इस ज़माने में इतने झूठे चेहरे !!
शायद मैं उसका !!
अपने आप से भी ज्यादा हूँ !!
Galti Ka Ehsaas Shayari Images
ahankar quotes
शब्दों को जोड़ कर कुछ हिस्सा लिखता हूँ !!
मैं तो हसते-हसते ज़िंदगी का दर्द भरा किस्सा लिखता हूँ !!
ख्वाबों को यादों से कैसे मिटाऊँ !!
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफ़नाऊँ !!
सब्र से बड़ा !!
दुनिया में और कोई तालीम नहीं !!
आजकल कोई नहीं आता !!
फिर तुम मुझे क्यू याद आते हो !!
उसने कुछ यूँ मेरे साथ बेवफाई की !!
की उसके बाद मुझे कोई बेवफा ना लगा !!
अपनों से कुछ बचे !!
तब तो गैर कुछ करेंगे !!
सब्र वो है जो !!
सबके हिस्से में नहीं आता !!
दुनिया में सबसे हसीन सितम उनके साथ होती है !!
जिन्हें इश्क़ की नज़र लगती है !!
अगर किसी का नाम लेकर उसको बदनाम किया !!
तो फिर क्या प्यार किया !!
मुझे पागल करने में ये हवा भी कम जिम्मेदार नहीं है !!
इसी ने उसकी खुली ज़ुल्फो को उड़ाया था !!
sanskar quotes
इश्क़ में जो नादानी होती है !!
वो सबसे हसीन होती है !!
तुम्हारी खुशबू आज भी ताज़ी है मेरी सांसों में !!
किसी दिन आँसुंओं के साथ इसे भी लौटा दूंगा !!
हमें भी सपना देखना पसंद है !!
मगर जागते हुए !!
हम किसी के पीछे या आगे नहीं !!
बस अपने आप के साथ चलना चाहते है !!
खामोश हूँ, इसका मतलब !!
ये नहीं हम कुछ नहीं जानते !!
हम लफ़्ज़ों से नहीं !!
अपनी सोच से अलग है !!
रास्तों में जितना आगे निकल रहा हूँ !!
उतना ही खुद को समझ रहा हूँ !!
मोहब्बत की बंदिशें ऐसी होती है !!
ना कोई कैद करता है, और ना ही आप रिहा है !!
कुछ तुम पूछ लेना, कुछ हम यूँ ही बोल देंगे !!
हम अगर सम्भल नहीं पाए, तुम हमें सम्भाल लेना !!
के अकसर ही टूट जाते हैं हम !!
पत्थर से ठोकर खा कर गिर जाते हैं हम !!
Good Morning Beautiful Quotes in Hindi
paise ke upar shayari
नज़दीक होकर भी मेरे करीब नहीं तू !!
तुझ बिन अब कुछ मान्गू नहीं अब मैं !!
लगता है अब मौसम एक कहानी हो गया है !!
तू मुझमे ज़ाफ़रानी हो गया है !!
चाह कर भी तेरा हो रहा था मैं !!
तुझे भूल कर उसका हो रहा था मैं !!
क्यूँ चोट लगी है !!
मेरे दिल को समझ नहीं आता अब कुछ !!
आवाज़ लगाओगे जब तुम तो सब तेरा हो जाएगा !!
समा तुझे पुकारेगा और तू मेरा हो जाएगा !!
क्या है अथक कहानी का दिन !!
क्या है मेरी परछाई, तू है मेरा और तू है मेरी रानी !!
जवाब उसका था उत्तर मैं !!
कहानी उसकी थी और किरदार मैं !!
दुनिया से उम्मीद क्यों करते हो !!
खुद पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा !!
तुमसे दोस्ती है इसका फ़ायदा ये है कि !!
तेरे सुख में ना सही तेरे दुख में तेरी साथ रहता हूँ !!
ए दोस्त तुम ऊंचाई का सोचो !!
हम हैं ना ज़मीन का घमंड तोड़ने के लिए !!
Miss You Love Shayari in Hindi
sanskar quotes in english
रिश्तेदार सामने आते हैं मेरे मुझे ताना मारने को !!
मैं भी उनसे मुस्कुरा के उनका हाल पूछ लेता हूँ !!
मैं बोलता कम था, लोग समझे कुछ कर नहीं पाएगा !!
आज मेरे बदलाव से वो इज़्ज़त पा रहे हैं !!
तेरी परवाह करने लगा तो मुझे निकम्मा समझने लगी !!
मेरे बड़प्पन को मेरी कमजोरी समझने लगी !!
ख्याल तो बस माँ रखती है !!
और तो बस काम से पुकारते हैं !!
वो कहता था सच्ची मोहब्बत है !!
आपसे और अगले ही हफ़्ते जिस्म कीबात करने लगा !!
झूठ थोड़े समय के लिए तुम्हें सुकून दे सकता है !!
उस झूठका हारना तय है !!
वो बिना काम के मेरा हाल पूछते न थे !!
और हम उन्हे सच बताते न थे !!
तुम से जलने वालो को कभी अपनी परेशानी न बताना !!
वरना उनका वार सह नहीं पाओगे !!
मुझे पागल से लगते हो तुम !!
मेरे प्यार के इकलौते हकदार हो तुम !!
तेरी कमी है इन फ़िज़ाओं में !!
अब सुकून नहीं है इन हवाओ में !!
sanskar shayari
तुझे चाहते हैं हद से ज्यादा !!
आज करते हैं तुझसे ये वादा !!
इस बार मिले हैं अब बार बार नहीं मिलेंगे !!
हम भी शहंशाह है अपनी दुनियाके !!
दीवाना कहते हो और नाराज़ भी होते हो !!
आपको पता नहीं शायद दीवानो को फ़र्क नहीं पड़ता !!
बेवजह झूठी बातें करते हो !!
और महफ़िल में मुझे झूठा कहते हो !!
इलाज क्या है मेरी आदतो का !!
तुझ बिन जिया नहीं जाता !!
खामोश थे हम और हालात सब बयां कर रहे थे !!
तुझसे दूर थे हम और लोग पागल मुझे कह रहे थे !!
छोटी सी है ज़िन्दगी और छोटे हैं मेरे ख्वाब !!
खोया नहीं हूँ मैं ख्वाहिश पूरी करने में लगा हूँ !!
मुझे समझ नहीं पाओगे जनाब !!
मुझे जानने वाले लोग कम हैं !!
मेरी कदर नहीं समझते तो यहाँ हो क्यों !!
और परखना है तो खुद को परखो न !!
दूसरो को पहले जैसा था वैसा देखना चाहते हो !!
तो खुद भी पहले जैसा बनो !!
children quotes in hindi
सबके साथ गलत करते हो तो !!
खुद के साथ गलत होने का इंतज़ार भी करते रहना !!
सुना है हमारे जलवे देखकर मुझसे जलन करते हो !!
मैने भी ठान लियाहै आपको कभी मायूस नहीं करेंगे !!
मेरी बुराई साबित करने मे क्यों लगे हो !!
पूरी ज़िन्दगी निकल जाएगी ये करने में !!
मैं बहुत हैरान रहने लगा हूँ !!
मैं बिना कुछ करे मेरे अपने मुझे दे रहे हैं जख्म !!
वो बीत गया पल जो कल का था !!
अब आने वाले कल के लिए लड़ रहा हूँ मैं !!
याद बहुत आ रही है तुम्हारी !!
ये राते भी बेवजह आती हैं तुम्हारी याद लेकर !!
लोग जलते हैं हमे साथ देखकर ये सुना था मैने !!
चलो अब महफ़िल में हाथ पकड़ कर चलेंगे !!
मै सच मुँह पर बोलता हूँ !!
पीठ पीछे वो बात नहीं !!
उसने कहा कहाँ गई वो आशिक मियां !!
मैने कहा भाड़ में !!
कितना लिहाज करते हो मेरी !!
कभी मेरी बातों का भी रख लिया करो !!
charitra quotes in hindi
उससे अकड़ दिखाते हो जिससे तुम बने हो !!
याद रखना तुम्हारी बारी आएगी तो बिखर जाओगे !!
रात चाँदनी में सितारे तभी चमकते हैं !!
जब अंधेरा घना होता है !!
सुना है हवा हरजगह है !!
इसलिए अब हवाओं से संदेशा भेजता हूँ तुम्हे !!
आज नींद अच्छी आई थी !!
आज वो सपने में नहीं आई थी !!
थोड़ा वक्त लग रहा है ख्वाहिश पूरी होने में !!
पर जब भीहोगा शानदार होगा !!
वक्त पर अपने घमंड करते हो जबकि पता है !!
कि वक्त एक जैसा नहीं होता !!
मेरे दोस्त ने कहा उसको Game खेलने का मन था !!
तो आई थी तेरे ज़िंदगी में अब खेल लिया तो चली गई !!
नाराज़ मुझसे हो और सज़ा खुद को दे रहे !!
ये मुनासिब नहीं है !!
मैं ज़िंदा हूँ तो सारा जग मुझसे नाराज़ है !!
पर जिस दिन मरा उस दिन सब रोएंगे!!
एक अंगुल भर ही सही !!
इतने समय बीतने के बाद मोहब्बत तो उसे भी हुई होगी !!
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
ghar quotes in hindi
हर जवाब का देना मुनासिब समझते हो गर !!
वक्त ने जवाब दिया तो सम्हलना मुश्किल हो जाएगा !!
मेरे अंदाज कि क़ायल है ये दुनिया !!
जिसे तुम बेवजह का Attitude कहते हो !!
ये साल खत्म होने को है !!
तुझसे किया वादा अब पूरा होने को है !!
बहुत भीड़ है इस शहर में !!
यहाँ सामान नहीं लोग बिकते हैं !!
उनकी खुशी के खातिर !!
मैंने अपने जज़्बात दबा लिए !!
उसने कहा अब तो हमारी फ़िर से बात होने लगी !!
मैने कहा अब बातों में पहले जैसी बात नहीं !!
उड़ कर गिरना गिरकर उड़ना !!
सीखा है मैंने बस ठहरना नहीं !!
मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है !!
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं !!
न कद बड़ा न पद बड़ा !!
मुसीबत में जो साथ खड़ा,वो सबसे बड़ा !!
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं !!
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !!
Mahadev caption for Instagram In Hindi
sanskar status
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में !!
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में !
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं !!
बिल्लियां तो युही बदनाम है !!
हर कोई आप को नहीं समझेगा !!
यही जिंदगी हैं !!
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है !!
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता !!
असल में वही जीवन की चाल समझता है !!
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है !!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो !!
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !!
खुल सकती हैं गांठें बस ज़रा से जतन से मगर !!
लोग कैंचियां चला कर, सारा फ़साना बदल देते हैं !!
जो उड़ने का शौक रखते है !!
वो गिरने का खौफ़ नही रखते !!
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई !!
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती !!
एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए !!
तो फिर वो जहर खाये या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता !!
gadi ki shayari hindi
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है !!
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है !!
दिलों में खोट हैं जुबान से प्यार करते हैं !!
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं !!
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं !!
तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं !!
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत !!
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे !!
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला !!
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला !!
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं !!
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते !!
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो !!
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !!
मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक !!
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं !!
उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई !!
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे !!
पत्थर में एक ही कमी है कि वो पिघलता नहीं !!
लेकिन यही उसकी खूबी है कि वो बदलता भी नही !
childhood quotes in hindi
वाफिक तो मैं भी हूँ दुनिया के तौर-तरीकों से !!
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं !
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं !!
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो !!
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !!
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं !!
तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं !!
मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर !!
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं !!
मैं कागज की कश्ती ठहरा !!
अब बारिश देखूं या रास्ता !!
जिनके दिल अच्छे होते हैं !!
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं !!
दिल बड़ा होना चाहिए !!
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं !!
इबादत एक मुकाम तक ले जाती है !!
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है !!
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है !!
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है !!
Best Rose Day Quotes for Love in Hindi
ghatiya soch quotes in hindi
मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए !!
फायदा ये हुआ साहब मैं तैरना सीख गया !!
दिल का बुरा नहीं हूँ !!
बस लफ़्जों में थोड़ी शरारत लिए फिरता हूँ !!
शहंशाही नहीं मुझे ईन्सानियत अदा कर मौला !!
मैं लोगो पर नहीं दिलों पर राज करना चाहता हूँ !!
तकलीफ अकेलेपन से नहीं !!
अंदर के शोर से है !!
ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर भी नींद आ जाती है !!
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है !!
जो अपना हैं वो कभी दूर जायेगा ही नहीं !!
जो दूर चला गया वो कभी अपना था ही नहीं !!
ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो !!
नफरत में बदल जाती हैं !!
जरुरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा है !!
जिनमे इंसानियत नहीं वो कौन से ज़िन्दा हैं !!
अपने नसीब को बुरा कहने से पहले !!
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना !!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा !!
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा !!
annaprashan quotes in hindi
किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला !!
बेशक कमियां होगी पर खुबियां भी तो होगी !
तूफान में कश्तियाँ और !!
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं !!
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा !!
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं !!
दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए !!
पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए कलेजा चाहिए !!
दुनिया की कोई परेशानी !!
आपके साहस से बड़ी नहीं है !!
कुछ नई सी एहसास है !!
थोड़ा नया सा खुमार है ना जाने किसकी तलाश है !!
अब खुद पर पहले से ज्यादा एतबार है !!
वक्त बुरा था, आप तो अच्छे रहते !!
मैं बुरा हूँ, आप तो अच्छे रहते !!
सब हम से दूर हो गए आप तो पास रहते !!
“रौशनी का इंतज़ार करते करते !!
अँधेरे से मोहब्बत हो गई, उनका इंतज़ार करते करते !!
अपने आप से मोहब्बत हो गई !!
कोसा-कोसा सा लगता है !!
अब ये जग पराया सा लगता है उसके जाने के बाद !!
अब अपनी ज़िंदगी खाली-खाली सा लगता है !!
आजकल कोई भी गम मुझे रुसवा नहीं कर पाता है !!
जब भी कोई गम आता है !!
मैं तुम्हारे ख्यालों में खो जाता हूँ !!
अकड़ दिखाने के लिए आए हो तो सम्हल जाना !!
क्यों कि मेरा अकड़ आपने देख लिया तो !!
सम्हलना मुश्किल हो जाएगा !!
ahankar shayari
आगाज लिखा है अंजाम भी लिखेंगे !!
आप साथ है तो ठीक है !!
वरना हर शाम आपके नाम लिख देंगे !!
कुछ लोगों ने कहा !!
कुछ और दिनों के लिए मेरी सांसें चलेंगी !!
तुम भी कभी चलो अपने घर से मेरे घर तलक !!
हमारे नींद को भी पता है की !!
हमें प्यार सिर्फ अपने ख्वाबों से है !!
इसीलिए वो मुझे बेवक्त परेशां नहीं करती !!
कुछ कह गए कुछ सह गए !!
कभी गैरों ने हमें समझ लिया !!
तो कभी अपने भी मुकर गए !!
लोग किताब पढ़ने के बदले !!
थोड़ा लोगों का दिल पढ़ ले !!
तो ज़िंदगी जीने में थोड़ी आसानी हो जायेगी !!
वो कहती है मुझे और मैं उसे सुनता रहता हूँ !!
मैं चाँद हूँ उसका और वो मेरी !!
चान्दनी यही कहती रहती है !!
कुछ जीवन का सार हो जाए !!
और बचा हुआ मेरा प्यार हो जाए !!
तू हो तो ये जीवन श्रन्गार हो जाए !!
वो कहने लगे वो तुम्हारी बुराई करतेहैं !!
मैने पूछ पीठ पीछे उन्होने हाँ कहा !!
मैने कहा उनसे कहदो सामने आके करें !!
उसने कहा तुम गलत हो !!
मैने कहा आप गलतफ़हमी में हो !!
मैं तो बहुत गलत हूँ !!
मैंने उनसे वक्त नहीं मांगा कभी !!
उन्होने वक्त दिया भी नहीं !!
वो मेरा जवाब देते हैं उतना ही काफ़ी है !!
2 Line Shayari on Life in Hindi
copy karne walo ke liye status
वो कहते थे की सारी दुनिया को सुखी देखना है !!
मैने केवल उनसे इतना पूछा कि !!
अपनो को सुखी देखा है कभी !!
वक्त ने सब कुछ सीखा दिया !!
भूखे पेट था तो कोई नहीं पूछता था !!
आज दावतो की लाइनए लगी रहती है !!
हर तरफ़ तो प्यार है, खुश रहना है !!
तो बनजाओ नजरिया !!
प्यार वाला रखो नफ़रत के लिए तो दुनिया है ना !!
वो कहती रही कि मेरे बिना !!
पागलो जैसे भट्कोगे राहो पर !!
मैने कहा ऐसा है तो आज से ही !!
भटकने की आदत डालता हूँ !!
मेरी नसीब खराब है !!
पर दुआ इतनी है की तेरे नसीब !!
में हमेशा चार चाँद लगते रहे !!
याद बनाना चाहते हो ज़िंदगी को !!
लेकिन अकेले क्या हुआ !!
अब मुझसे मन भर गया क्या !!
घमंड किसपे करते हो !!
खुद पर या खुद कि किस्मत पर !!
क्यों कि मेहनत तो तुम्हारे बस की नहीं !!
हम खुद को बरगद बनाकर !!
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे !!
मेरे अपने ही हर दिन मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे !!
इश्क मे तीन लोग थे ऐसी चर्चा थी !!
पर इश्कबाज़ी तो एक ने खेली !!
और दोनों तो जिस्म के सौदागर निकले !!
अकेले जीना सिख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
Abdul Kalam Quotes for Success
sanskar status in hindi
ये दुनिया है जनाब !!
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए !!
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं !!
हुआ तो कुछ भी नहीं !!
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं !!
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं !!
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान !!
जो घायल भी उम्मीदों से है और !!
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं !!
मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में !!
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद !!
होने का पता नहीं चलता !!
जीवन में गिरना भी अच्छा है !!
औकात का पता चलता है !!
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को !!
तो अपनों का पता चलता है !!
इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं !!
जब वो नशे में होता हैं !!
नशा चाहे पैसे का हो !!
रूप का हो, या शराब का !!
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव !!
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है !!
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव !!
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते !!
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी !!
उजाला के बावजूद !!
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं !!
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना !!
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी !!
हैसियत के गुण गाते हैं !!
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं !!
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख !!
तू भी एक सिकंदर हैं !!
Love Captions for Instagram in Hindi
acche acche shayari
अजीब दस्तूर है ज़माने का !!
अच्छी यादें पेनड्राइव में !!
और बुरी यादें दिल में रखते है !!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे !!
ये कोई मायने नहीं रखता !!
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं !!
गलत को गलत और सही को सही !!
कहने की हिम्मत रखता हूँ !!
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ !!
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं !!
उसके व्दार पर खड़ा सुख !!
बाहर से ही लौट जाता हैं !!
नहीं बदल सकते हम !!
खुदको औरों के हिसाब से !!
एक लिबास मुझे भी दिया है !!
खुदा ने अपने हिसाब से !!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों !!
लेकिन उनका लगातार बरसना !!
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है !!
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी !!
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं !!
हर बात दिल से लगाओगे !!
तो रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा हैं !!
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो !!
जब दर्द और कड़वी बोली !!
दोनों सहन होने लगे !!
तो समझ लेना जीना आ गया !!
आज का इंसान !!
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता !!
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं !!
मैं वो खेल नहीं खेलता !!
जिसमे जीतना फिक्स हो !!
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं !
जब हारने का रिस्क हो !!
sanskar shayari in hindi
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं !!
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं !!
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी !!
यदि किसी काम को करने में डर लगे !!
तो याद रखना यह संकेत है !!
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है !!
कमाल होते हैं वो लोग !!
जो अपना सब कुछ खो कर भी !!
दूसरों को खुश रखते हैं !!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो !!
कभी हताश मत होना !!
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो !!
समंदर कभी सूखा नहीं करते !!